newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threads App Launched: ट्विटर को टक्कर देगा मेटा का थ्रेड्स ऐप, जानिए क्या हैं फीचर्स और इस्‍तेमाल का तरीका

Threads App Launched: मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है। मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी हैं ऐसे में आप इस नए ऐप Threads को इंस्टग्राम की मदद से भी लॉगिन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंंपनी मेटा ने अपने एक ऐसे नए ऐप को लॉन्च कर दिया है जिसके बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क को झटका लग सकता है। बता दें, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपना ऐप Threads लॉन्च कर दिया है। मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी हैं ऐसे में आप इस नए ऐप Threads को इंस्टग्राम की मदद से भी लॉगिन कर सकते हैं।

Threads App Launched

एलन मस्क के ट्विटर को देगा टक्कर!

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग द्वारा लॉन्च किए गए Threads ऐप के ट्विटर को टक्कर (Twitter vs Meta) देने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि इसमें दिए गए सारे फीचर्स (Twitter) जैसे ही हैं। मेटा के इस Threads ऐप में आप कुछ लिख कर पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको कोई लिंक शेयर करना है, फोटो या वीडियो शेयर करनी है तो वो भी इस ऐप पर आप कर सकते हैं।

Threads App Launched

मेटा के Threads ऐप को ट्विटर से बेहतर इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूजर्स को पोस्ट के लिए 280 की वर्ड लिमिट से ज्यादा मिलती है लेकिन मेटा के Threads ऐप में 500 शब्दों की पोस्ट लिमिट दी गई है। मेटा का ये Threads ऐप 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च हुआ है। Apple और Google एंड्रॉयड ऐप स्टोर पर ये ऐप उपलब्ध है। आप अगर आईफोन यूजर्स हैं तो इसे एपल ऐप स्टोर से और एंड्रॉयड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।

इस तरह से करें ऐप को डाउनलोड

  • अगर आप इस थ्रेड्स ऐप को डाउनलोड के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं.
  • अब यहां थ्रेड्स ऐप को सर्च करके डाउनलोड पर क्लिक करें.
  • अब ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन करें.
  • लॉगिन के बाद आप इंस्टाग्राम का डेटा यहां कॉपी भी कर सकते हैं या फिर नया भी बनाकर अपलोड कर सकते हैं।
  • इस ऐप पर भी आप अपने फ़ॉलोअर्स को इंस्टाग्राम की तरह ही बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप ट्विटर की तरह यहां भी ट्वीट्स आदि कर पाएंगे.