newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk’s Twitter Plan: ब्लूटिक के लिए हर महीने 20 डॉलर, एडिट बटन के लिए भी चार्ज, इस तरह ट्विटर से कमाई करेंगे एलन मस्क?

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने खरीद लिया है। इस साइट की खरीद मस्क ने 44 अरब डॉलर में की है। इसमें से 32 अरब डॉलर उन्होंने टेस्ला के शेयर बेचकर लगाए हैं। जबकि, 10 अरब डॉलर बैंकों और निजी निवेशकों से जुटाकर ट्विटर के शेयर होल्डर्स को दिए हैं।

न्यूयॉर्क। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टेस्ला और स्पेस एक्स कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने खरीद लिया है। इस साइट की खरीद मस्क ने 44 अरब डॉलर में की है। इसमें से 32 अरब डॉलर उन्होंने टेस्ला के शेयर बेचकर लगाए हैं। जबकि, 10 अरब डॉलर बैंकों और निजी निवेशकों से जुटाकर ट्विटर के शेयर होल्डर्स को दिए हैं। इस भारी भरकम डील की वजह से मस्क अब शायद ट्विटर से कमाई के कुछ नए उपाय सोच रहे हैं। ये जानकारी सूत्रों के जरिए आई है। कमाई के इन नए उपायों में ट्वीट को एडिट करने के लिए बटन देना, वैरिफाईड अकाउंट के लिए ब्लूटिक वालों से हर महीने कुछ चार्ज लेना और कुछ अन्य कदम उठाए जा सकते हैं। एलन मस्क ने हालांकि, अब तक इसकी न तो पुष्टि की है और न ही इस योजना से इनकार ही किया है।

elon musk with twitter workers
कंपनी टेकओवर के बाद ट्विटर कर्मचारियों के साथ एलन मस्क

सबसे पहले बात करते हैं ट्विटर के वैरिफाइड अकाउंट यानी ब्लूटिक की। अब तक ट्विटर कुछ खास क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों और संगठनों को मुफ्त में ब्लूटिक देकर वैरिफाई करता रहा है। सूत्रों के मुताबिक अब ये मुफ्त का मामला बंद किया जाने वाला है। जानकारी के मुताबिक एलन मस्क हर ब्लूटिक अकाउंट होल्डर से हर महीने 20 अमेरिकी डॉलर यानी मौजूदा दर से भारतीय रुपए में करीब 1700 रुपए ले सकते हैं। यानी अब ब्लूटिक होल्डर्स को हर साल अच्छी खासी रकम अपने अकाउंट को वैरिफाई करने के लिए चुकानी होगी।

elon musk

अब बात एडिट बटन से कमाई के बारे में भी कर लेते हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्विटर के इंजीनियर्स काफी दिनों से एडिट बटन पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जल्दी ही ये फीचर दिया जाएगा। इस फीचर के तहत किसी ट्वीट को यूजर 30 मिनट के भीतर एडिट कर सकेगा। हालांकि, ये फीचर भी सभी को न मिलने के पूरे आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक ट्विट एडिट का बटन भी एक निश्चित धनराशि लेने के बाद ही मिलेगा। इसके अलावा मस्क का इरादा कंपनी में छंटनी और फिल्में वगैरा भी ट्विटर से दिखाने का है। कुल मिलाकर वो इस सोशल मीडिया साइट को पूरी तरह कॉमर्शियल बना देना चाहते हैं। देखना ये है कि पैसा कमाने की इस नई तकनीक को ट्विटर मैनेजमेंट कब लागू करता है।