newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Phone hacking: बस, ट्रेन या एयरपोर्ट पर करते हैं मोबाइल चार्ज तो हो जाएं सावधान, फोन हो सकता है हैक

Phone hacking: अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो कि बिना सोचे समझे कहीं भी पब्लिक प्लेस पर अपना फोन चार्ज पर लगा देते हैं तो सावधान हो जाएं। जी हां, क्योंकि इससे आपका फोन हैक हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है…

नई दिल्ली। वर्तमान समय में फोन का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। किसी से बात करनी हो, किसी को कोई फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट भेजना हो तो ये सभी काम फोन से ही हो जाते हैं। फोन का यूज बढ़ने के साथ ही इसे चार्ज रखना भी जरूरी होता है। खासकर तब जब आप कहीं बाहर होते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर होते हैं और फोन में बैटरी खत्म हो जाती है। ज्यादातर लोग ऐसे समय में बस, मेट्रो, एयरपोर्ट, ट्रेन में लगे पब्लिक चार्जिंग का यूज करते हैं। इसके अलावा भी पब्लिश प्लेस पर मौजूद चार्जिंग पोर्ट्स का भी लोग धड़ल्ले से करते हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो कि बिना सोचे समझे कहीं भी पब्लिक प्लेस पर अपना फोन चार्ज पर लगा देते हैं तो सावधान हो जाएं। जी हां, क्योंकि इससे आपका फोन हैक हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है…

Phone hacking

हैकर अपना रहे ये नई तकनीक

पब्लिक चार्जिंग पाइंट का इस्तेमाल करना आपके लिए नुकसान का सौदा हो सकता है क्योंकि स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए Juice Jacking नाम की तकनीक का सहारा ले रहे हैं। दरअसल, इन हैकर्स द्वारा फर्जी चार्जिंग स्टेशन तैयार किए जाते हैं। जब लोग फोन चार्ज करने के लिए इन फर्जी चार्जिंग स्टेशन का इस्तेमाल करते हैं तो वो आपके फोन को पूरी तरह से ऑपरेट करने लगते हैं। आपके फोन पर एक्सेस पाने के बाद वो आपके पर्सनल डेटा और बैंक डिटेल का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं।

Phone hacking

फैला हुआ है पूरा जाल

फर्जी चार्जिंग स्टेशन बनाकर लोगों को लूटने का ये काम स्कैमर्स न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में कर रहे हैं। हाल ही में Federal bureau of investigation (FBI) ने भी इसे लेकर लोगों को चेताते हुए कहा था कि पब्लिक चार्जिंग डॉक खतरनाक साबित हो सकता है। लोगों को सलाह देते हुए कहा गया था कि वो खुद को स्कैमर्स से बचाने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करें