newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jio Prepaid Plan: जियो का सबसे सस्ता प्लान, डाटा-कॉलिंग-SMS के साथ मिलेगा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन

Jio Prepaid Plan: Jio कई प्रकार के प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) प्लान समेत ब्रॉडबैंड प्लान की भी पेशकश करती है। जियो के प्रीपेड प्लान्स यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाते हैं।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो, जो बाजार में सबसे ज्यादा यूजर्स और अपने किफायती प्लान्स के लिए चर्चित है। इस समय रिलायंस Jio के 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। Jio कई प्रकार के प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) प्लान समेत ब्रॉडबैंड प्लान की भी पेशकश करती है। जियो के प्रीपेड प्लान्स यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए जाते हैं। अधिक डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स रोजाना 3GB डाटा वाले प्लान में जा सकते हैं, वहीं मीडियम यूजर्स 2-1.5GB डाटा वाले प्लान ले सकते हैं। कम डाटा इस्तेमाल करने वाले लोग डेली 1GB डाटा वाले प्लान की ओर रुख कर सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप रोजाना 1GB डाटा देने वाले प्लान की तलाश में हैं तो हम आपके लिए जियो के कुछ खास प्लान्स की जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इन सभी प्लान के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

149 रुपये वाला प्लान

रिलायंस Jio के 149 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है जो 20 दिनों तक वैलिड होता है। इस प्लान में कुल 20GB डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा डेली 100 SMS भी  मिलते हैं। बता दें, कि ये जियो का सबसे सस्ता प्लान है जो डेली 1GB डाटा प्रदान करता है। अन्य फायदों के तौर पर इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन का भी लाभ मिलता है।

Jio का 179 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है, जो 24 दिनों तक वैलिड होता है। इस प्लान में कुल 20GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS भी  मिलते हैं। अन्य लाभों की बात करें, तो इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

209 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्लान में रोजाना 1GB डाटा मिलता है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें कुल 20GB डाटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS भी  मिलते हैं। अन्य लाभों की बात करें तो इसमें JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।