newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

How To Use AC In Summer And Save On Electricity Bill: एसी लगवाना चाहते हैं लेकिन बिजली बिल बढ़ने का है डर?, उठाइए ये चंद स्टेप्स और सस्ते में लीजिए ठंडक का मजा

How To Use AC In Summer And Save On Electricity Bill: ऐसे लोगों की काफी संख्या है, जो एसी लगाना चाहते हैं, लेकिन उसकी वजह से जो बिजली बिल आएगा उसे सोचकर डर जाते हैं। डरिए मत। अगर आप गर्मी में एसी की ठंडी हवा लेना चाहते हैं तो जेब पर बोझ डाले बिना भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

नई दिल्ली। गर्मी तेजी से बढ़ रही है। खासकर दोपहर में खासा गर्मी से लोग हलकान हैं। तमाम लोग कूलर और एयर कंडीशनर यानी एसी चलाकर गर्मी से राहत की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की काफी संख्या है, जो एसी लगाना चाहते हैं, लेकिन उसकी वजह से जो बिजली बिल आएगा उसे सोचकर डर जाते हैं। बिजली का बिल बढ़ जाने का यही डर लोगों को एसी खरीदने से रोकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर इस डर से आप कैसे पार पाएं। ताकि इस शिद्दत की गर्मी में आप एसी की ठंड का मजा ले सकें।

एसी लगाना है और बिजली का बिल भी कम देना है, तो ये सोचकर परेशान मत होइए। बस कुछ स्टेप्स के जरिए आप एसी भी चला सकते हैं और बिजली का बिल भी कम ही आएगा। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी का कहना है कि एसी चलाने वाले तापमान को 24 डिग्री पर ही रखें। शरीर के लिए 24 डिग्री सेल्सियस तापमान आराम देने वाला होता है। अगर आप एसी में तापमान 24 डिग्री से घटाते नहीं हैं, तो आपका बिजली का बिल भी कम आएगा। इसकी वजह ये है कि तापमान ज्यादा रखने से एसी के कम्प्रेसर पर लोड कम होगा और वो कम बिजली का इस्तेमाल करेगा। एसी खरीदकर बिजली बचाने के लिए आपको 5 स्टार एसी लेना चाहिए। जितने ज्यादा स्टार होते हैं, बिजली का उपकरण उतनी ही कम बिजली की खपत करता है।

अगर आप कई घंटे तक एसी चलाना चाहते हैं, तो डबल इन्वर्टर एसी खरीद सकते हैं। ये एसी कमरे के तापमान के हिसाब से अपना कम्प्रेसर धीमा या तेज चलाता रहता है। इससे भी बिजली का बिल कम आता है। हालांकि, डबल इन्वर्टर वाले एसी की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन लंबे वक्त तक चलाने में ये आपकी जेब को फायदा ही पहुंचाता है। बार-बार एसी को बंद और स्टार्ट न करें। ऐसा करने से बिजली का बिल बढ़ जाता है। इसके अलावा हर साल गर्मी का सीजन शुरू होने से पहले ही अपने एसी की सर्विसिंग जरूर कराएं। बिजली बचाने में एसी की सर्विसिंग का बड़ा हाथ होता है। वहीं, एसी चलाते वक्त दरवाजे और खिड़की को पूरी तरह बंद रखें और पर्दे जरूर टांगें। इससे बाहरी गर्मी जल्दी से प्रवेश नहीं करेगी और एसी पर ज्यादा दबाव न आने के कारण वो बिजली की खपत भी कम करेगा।