newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Lava Z71, ये होगी कीमत

Lava ने स्मार्टफोन मार्केट में Lava Z71 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्टील ब्लू और रूबी रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे रियर-फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली। Lava ने स्मार्टफोन मार्केट में Lava Z71 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्टील ब्लू और रूबी रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे रियर-फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत के आधार पर इस फोन की सीधी टक्कर Redmi 8 से होगी। जिसकी कीमत 6,299 रुपये बताई जा रही है।

Lava Z71 के फीचर्स

Lava Z71 में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा इसमें टियरड्रॉप नॉच भी दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

इसके साथ ही इसमें ड्यूल 4G सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। इसमें एक डेडिकेटेड गूगल अस्सिटेंट उपलब्ध कराया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें एक प्रोफेशनल मॉडल दिया गया है।

यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिटं स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।