newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NFT on Instagram: इंस्टाग्राम पर आने वाला है NFT, जानिए क्या है Mark Zuckerberg की तैयारी

NFT on Instagram: NFT की Popularity को देखते हुए अब फेसबुक या मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने भी NFT लाने का फैसला किया है। इसको लेकर क्या है मार्क ज़ुकरबर्ग की तैयारी, आइए जानते हैं इस खबर में इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri बीते साल से ही इंस्टाग्राम पर एनएफटी लाने की बात कर रहे हैं और अब आखिरकार ये लागू होने ही जा रहा है ।

नई दिल्ली। दुनिया तेजी से डिजिटलाइज़ेशन की तरफ बढ़ रही है। यही वजह है कि बीते कुछ वक्त से क्रिप्टोकरेंसी और NFT का चलन भी तेजी से बढ़ा है । NFT की Popularity को देखते हुए अब फेसबुक या मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने भी NFT लाने का फैसला किया है। इसको लेकर क्या है मार्क ज़ुकरबर्ग की तैयारी, आइए जानते हैं इस खबर में इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri बीते साल से ही इंस्टाग्राम पर एनएफटी लाने की बात कर रहे हैं और अब आखिरकार ये लागू होने ही जा रहा है । जल्द ही इंस्टाग्राम पर NFT को जोड़ा जाएगा। इस बात की जानकारी Mark Zuckerberg ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है। मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि इंस्टाग्राम में एनएफटी लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, ‘अगले कुछ ही महीनों के अंदर इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर NFT को ऐड किया जाएगा।

instagram 3

हालांकि ऐसी चर्चा थी कि फेसबुक और इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म पर NFT इंटीग्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन एक रिपोर्ट में कहा गया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐसे फीचर्स ऐड किए जाएंगे, जिसके तहत NFT को आप अपनी प्रोफाइल में ऐड कर सकेंगे। मार्क जुकरबर्ग ने इस बात की पुष्टि तो कर दी है, कि इंस्टाग्राम पर जल्द ही NFT आएगा। लेकिन इसे कैसे इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी कैसे इसे इम्पलीमेंट करेगी, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन चर्चा इस बात की है कि इंस्टा या FB पर कंपनी एनएफटी मार्केटप्लेस लॉन्च करेगी। दरअसल, ऐसी कई वेबसाइट्स हैं, जहां से NFT को खरीदा और बेचा जाता है। ऐसे में इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों प्लेटफॉर्म पर NFT को पोस्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिन लोगों को इसे खरीदना है वो यहां से खरीद सकेंगे।

instagram 2

वैसे इंस्टाग्राम इस तरह का कदम उठाने वाला पहला सोशल प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि इससे पहले ट्विटर ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर एनएफटी को ऐड किया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ट्विटर को अपडेट करना होगा। साथ ही बताई गई Instructions के जरिए पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा। तो ये थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर NFT लाए जाने से जुड़ी जानकारी।