newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nothing Event: नथिंग लॉन्च करेगा आज अपना पहला स्मार्टफोन, जानें खासियत

Nothing Event: नथिंग आज अपना पहला और एक बड़ा इवेंट (Nothing Event) होस्ट करने वाला है। टीजर और लीक सामने आने पर ये माना जा रहा है कि कंपनी आज अपने फस्ट स्मार्टफोन को रिवील कर सकती हैं। कंपनी ने अभी तक ऑडियो सेगमेंट में पहला प्रोडक्ट Nothing Ear 1 इयरबड्स को सेल कर रही है।

नई दिल्ली। नथिंग आज अपना पहला और एक बड़ा इवेंट (Nothing Event) होस्ट करने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपने अपकमिंग का रोडमैप शोकेस कर सकती है। कंपनी ने इस इवेंट का ‘The Truth’ रखा है। वैसे तो कंपनी ने अभी तक ऐसी कोई भी खुलासा नहीं कि है कि कंपनी किन सभी प्रोडक्ट कैटेगरी को अपने नए लॉन्च की पेशकश करेगी। कुछ टीजर और लीक सामने आने पर ये माना जा रहा है कि कंपनी आज अपने फस्ट स्मार्टफोन को रिवील कर सकती हैं। कंपनी ने अभी तक ऑडियो सेगमेंट में पहला प्रोडक्ट Nothing Ear 1 इयरबड्स को सेल कर रही है। अगर आप भी इस इवेंट को देखना चाहते है तो यहां आपको इससे जुड़ी सारी डिटेल्स के बारे में जामकारी मिल जाएगी। कंपनी से एक स्मार्टफोन के अलावा, इस साल चार प्रोडक्ट को लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे आसार बन रहे है कि कंपनी  Nothing Ear (1) वायरलेस इयरफोन का एक एडवांस वर्जन भी प्रस्तुत कर सकती है। इस बारे में अभी तक कोई भी लीक या टीजर सामने नहीं आया है।

nothing 2

नथिंग की The Truthइवेंट को कैसे देखें

नथिंग इवेंट आज रात 10:00 AM ET पर भारत में शाम 7:30 बजे शुरू होने वाला है। अगर आप भी अपकमिंग नथिंग इवेंट देखना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आप इसके   YouTube चैनल पर भी जा सकते हैं।

नथिंग के इवेंट में क्या होने वाला है खास

अभी तक कंपनी ने केवल एक ही प्रोडक्ट लॉन्च किया है और वह ऑडियो कैटेगरी में आता है। कंपनी ने ये दावा किया है कि उसे इंडियन मार्केट में भी अपने पहले Nothing Ear (1) ट्रांस्पेरेंट वायरलेस ईयरफोन के लिए अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपने पहले नथिंग फोन के लॉन्च की घोषणा करेगी। टेकक्रंच के मुताबिक, कंपनी अगले महीने अप्रैल में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह सच हो सकता है क्योंकि नथिंग के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने इससे पहले भी इसके हिंट दे चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले, उन्होंने कुछ ट्वीट पोस्ट किए जिसमें एंड्रॉइड और स्नैपड्रैगन के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट्स भी दिखाई देंगे, जिससे पता लगता है कि कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन के लिए Google और क्वालकॉम के साथ साझेदारी की हो सकती है।

nothing 3

बता दें कि हाल ही में पेई को बार्सिलोना देखा गया था। जहां पेई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2022 इवेंट में टॉप तकनीकी अधिकारियों को नथिंग स्मार्टफोन के प्रोटोटाइप को दिखा रहे हैं। फोन की लीक हुई इमेज से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन का कलर ब्लैक हो सकता है, साथ ही ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट भी हो सकता है।