newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Mobile: जल्द लॉन्च होने वाला है Oppo का नया मोबाइल findx 5 pro, खरीदने को मचल उठेंगे आप

इस महीने में बार्सिलोना में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ओप्पो अपने नए फोन को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। साथ ही 80 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फाइंड एक्स 5 और फाइंड एक्स 5 प्रो को धूल और पानी से बचाने वाला बनाए जाने की खबर है।

बीजिंग। बेहतरीन कैमरे वाले मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी ओप्पो अब एक नया फोन लाने जा रही है। इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसका नाम Oppo Find X5 Pro होगा। अब तक ओप्पो ने इस फोन के लॉन्च के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन टिपस्टर्स के मुताबिक फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन उन्हें पता चल गई है। टिपस्टर्स के मुताबिक सिर्फ फाइंड एक्स प्रो ही नहीं, ओप्पो Find X5 भी लाएगा। जर्मनी के ब्लॉग WinFuture.de के मुताबिक फाइंड एक्स 5 प्रो के कई रेंडर भी सामने आए हैं। इस फोन को कंपनी सफेद और काले रंग में ला सकती है।

oppo a33

इस महीने में बार्सिलोना में होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ओप्पो अपने नए फोन को लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। साथ ही 80 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फाइंड एक्स 5 और फाइंड एक्स 5 प्रो को धूल और पानी से बचाने वाला बनाए जाने की खबर है। साथ ही बताया गया है कि इसमें डॉल्बी के स्टीरियो स्पीकर हो सकते हैं। फोन में इसके अलावा 6.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले होने और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट होने की बात जर्मन ब्लॉग में लिखी गई है।

ब्लॉगर के मुताबिक फाइंड एक्स 5 और इसके प्रो मॉडल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस होगा। साथ ही स्नैपड्रैगन का 8 जेन 1 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। फोन में 12 जीबी का रैम दिए जाने और गर्मी कम करने के लिए लो टेंप्रेचर पॉली क्रिस्टलाइन ऑक्साइड तकनीकी होने की बात भी टिपस्टर ने कही है। फोन में दो 50 मेगापिक्सल समेत 3 कैमरे हो सकते हैं। इसमें से एक वाइड एंगल का होगा। तीसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस वाला हो सकता है। फोन 5जी तकनीकी का होगा। इसके अलावा हाई एंड फोन में आने वाले सभी सेंसर भी इसमें होने की बात कही जा रही है। इस फोन को ओप्पो 1 लाख से कुछ ज्यादा कीमत पर लॉन्च कर सकता है।