newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Samsung Galaxy: सैमसंग गैलेक्सी ने लॉन्च किया A सीरीज का बजट फोन, 15 हजार से भी कम है कीमत

Samsung Galaxy:सैमसंग गैलेक्सी A03s में 6.5 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-V कहा है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मौजूद है, और ये दो रैम स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 3GB/32GB स्टोरेज, 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। ग्राहक इन दोनों स्टोरेज को 1TB तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A03s लॉन्च कर दिया है। यह फोन गैलेक्सी A सीरीज़ का है। जिसकी कीमत 15 हज़ार रुपये से कम की रेंज में पेश किया है। ताकि रियलमी 8 5जी, पोको M3 Pro 5जी और शियोमी रेडमी नोट 10S जैसे स्मार्ट फोन को टक्कर दी जा सके। बात अगर इस के मार्केट प्राइज की करें तो कंपनी ने इस फोन की कीतम 12,499 रुपये रखी है, जो 4जीबी/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ है। वहीं फोन के 3जीबी/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है। ग्राहकों के लिए इस फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जोकि ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में हैं।

कंपनी की ओर से दिए गए ऑफर्स के तहत ग्राहक इस फोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है, जो कि ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ही मिलेगा। फोन को ग्राहक सैमसंग वेबसाइट, बड़े ऑनलाइन पोर्टल और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी A03s में 6.5 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन दी गई है। जिसे कंपनी ने इनफिनिटी-V कहा है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिप मौजूद है, और ये दो रैम स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 3GB/32GB स्टोरेज, 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। ग्राहक इन दोनों स्टोरेज को 1TB तक मेमोरी कार्ड से बढ़ा सकते हैं।

फोन में ट्रिपल कैमरा

कैमरे के तौर पर इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।