newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Best Offer: Earphone चार्जिंग की टेंशन खत्म, कंपनी के नए नेकबैंड ने किया धमाका, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Best Offer: स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च करने के बाद हाल ही भारत में अपना “ब्लूटूथ गेमिंग नेकबैंड” लॉन्च किया है। यह वायरलेस ईयरफोन गेमिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इस इयरफोन में 45 ms लो लेटेंसी कनेक्टिविटी का भी ऑफर दिया गया है।

स्मार्ट गैजेट कंपनी नॉइस (NOISE) ने स्मार्टवॉच और ईयरबड्स लॉन्च करने के बाद हाल ही भारत में अपना “ब्लूटूथ गेमिंग नेकबैंड” लॉन्च किया है। यह वायरलेस ईयरफोन गेमिंग मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इस इयरफोन में 45 ms लो लेटेंसी कनेक्टिविटी का भी ऑफर दिया गया है। इस नेकबैंड में क्विक चार्जिंग सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है। और सबसे खास यह नेकबैंड एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक का प्लेबैक देता है, जबकि गेमिंग मोड में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते है। इसके अलावा बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें डुअल-माइक (Dual-Mike) सिस्टम भी दिया है। ईयरबड्स में एलईडी लाइट फीचर की गई है, जो ‘ब्रीदिंग’ इफेक्ट को भी सपोर्ट करती है।

गेमिंग नेकबैंड नॉइस  कॉम्बैट की खासियत है कि इसमें गेमिंग के दौरान एक्शन और साउंड के बीच ज्यादा अंतर नहीं आता है। साथ ही इसमें इंस्टा-चार्ज तकनीक समेत बहुत सी चीजें इनस्टॉल की गई हैं।

जानिए नॉइज़ के इस नेकबैंड की कीमत क्या है

कंपनी ने Noise Combat की कीमत 1,799 रुपये रखी है। यह ईयरफोन सिंगर थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसे आप अमजोन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart)  और ऑनलाइन सॉपिंग वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

नॉइज कॉम्बैट गेमिंग नेकबैंड की स्पेसिफिकेशन

इस नेकबैंड में काले (Black) रंग का फिनिश दिया गया है। नेकबैंड में वाटर रेजिस्टेंट (Water Resistant) के लिए IPX5 रेटिंग है। आप बारिश में भी इस इयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह इयरफोन्स 10mm ड्राइवर के साथ ओमनीडायरेक्शन साउंड से भी लैस है। नॉइज कॉम्बैट में एक ‘डुअल पेयरिंग’ मोड भी आपको दिया जाएगा, जिससे ईयरबड्स दो डिवाइस से कनेक्ट हो सकेगा।

neckbad

केवल 8 मिनट में होगा चार्ज

इस नेकबैंड की सबसे बड़ी खासियत है कि ये केवल 8 मिनट के चार्जिंग में आठ घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर करता है। आप किसी भी USB टाइप-सी पोर्ट से इसे चार्ज कर सकते हैं। बता दें कि इस नेकबैंड का वजन भी केवल 44 ग्राम है।