newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप के ये 5 नए फीचर्स मचा रहे हैं धूम, प्राइवेट मैसेज वाला आखिरी फीचर तो दिल जीत लेगा

WhatsApp New Feature: मेटा के इस ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते रहते हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से ऐप (WhatsApp) में कुछ नए धांसू फीचर्स जोड़े गए थे। आज हम आपको इन्हीं फीचर्स (WhatsApp New features) के बारे में डीटेल्स देंगे…

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) एक ऐसा मैसेजिंग ऐप हैं जो कि इस्तेमाल करना आसान है। कई सारे फीचर्स की सुविधा देने वाले वॉट्सऐप को दुनियाभर में 2 बिलियन से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। अकेले भारत में ही ऐप के 550 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं। ऐप में यूजर्स को नॉर्मल कॉल से लेकर वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है। ऐप की सहायता से फोटो-वीडियो भी भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई फाइल-डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं या फिर किसी को कोई पेमेंट करना चाहते है तो भी अब ये संभव है। मेटा के इस ऐप में लगातार नए फीचर्स जोड़े जाते रहते हैं। हाल ही में कंपनी की तरफ से ऐप (WhatsApp) में कुछ नए धांसू फीचर्स जोड़े गए थे। आज हम आपको इन्हीं फीचर्स (WhatsApp New features) के बारे में डीटेल्स देंगे…

WhatsApp

ये हैं वॉट्सऐप के नए फीचर्स WhatsApp New features

HD Photo की सुविधा 

वॉट्सऐप कंपनी की तरफ से हाल ही में एचडी फोटो शेयर का ऑप्शन यूजर्स को दिया था। इस फीचर्स की सहायता से लोग एचडी फोटो किसी के साथ शेयर कर सकते हैं। पहले ऐप में ये सुविधा नहीं थी तो फोटो लो रेजोल्यूशन में शेयर की जाती थी।

Instant video massages की सुविधा

वॉट्सऐप ने हाल ही में जो नए फीचर्स को जोड़े थे उनमें Instant video messages का भी एक ऑप्शन था। इस नए फीचर के तहत लोग शॉर्ट वीडियो मैसेज तुरंत रिकार्ड कर भेज सकते हैं। इस फीचर में 60 सेकंड की वीडियो शेयर करने की सुविधा है।

WhatsApp

Edit Message की सुविधा

वॉट्सऐप ने जो नया फीचर लोगों के जारी किया था उसमें यूजर्स को अपने किए गए मैसेज एडिट कर सकते हैं। हालांकि यहां बता दें कि यूजर्स मैसेज भेजकर उसे अगले 15 मिनट तक ही एडिट कर पाएंगे।

Mute unknown callers की सुविधा

वॉट्सऐप पर अननोन नंबर कॉल को साइलेंट करने की सुविधा भी हाल ही में शुरु की गई है। इस सुविधा को आप सेटिंग में कॉल टैब में जाकर यूज कर सकते हैं। इससे आपको फायदा ये होता है कि काम के बीच में आपको डिस्टर्बेंस नहीं होती।

WhatsApp

Secure Private Chats फीचर

वॉट्सऐप में अब तक का सबसे बढ़िया फीचर Secure Private Chats का आया जिसके तहत यूजर्स अपनी किसी चैट को लॉक कर सकते हैं। इसे केवल मोबाइल ऑनर फिंगरप्रिंट की सहायता से अनलॉक कर सकता है।