newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Trending on Social Media : क्या है Look Between Alphabets on Your Keyboard जो सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड

Trending on Social Media : सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड करने लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। आज के समय में सोशल मीडिया लोगों की उपयोगिता लोगों के जीवन में बहुत ज्यादा हो गई है। सोशल मीडिया की बदौलत कई आम लोग रातों रात खास बन चुके हैं।

नई दिल्ली। आजकल के डिजिटल युग में सोशल मीडिया लोगों के लिए एक बहुत ही जरूरी माध्यम बन गया है। रोजाना सोशल मीडिया पर कुछ नया ट्रेंड चलता है। इसी क्रम में आज कल सोशल मीडिया पर Look Between Alphabets on Your Keyboard ट्रेंड कर रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्या है तो हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

Look Between Alphabets on Your Keyboard दरअसल अपनी बात कहने का एक अनोखा तरीका है जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म चाहे एक्स हो या इंस्टाग्राम सभी जगह वायरल हो रहा है। यह इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड से लेकर बीजेपी तक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Look Between Alphabets on Your Keyboard से जुड़े पोस्ट किए हैं। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस का भी Look Between Alphabets on Your Keyboard संबंधी पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

जैसा कि समझ में आ ही रहा है Look Between Alphabets on Your Keyboard का मतलब है कि अपनी किसी बात को कीबोर्ड के शब्द से समझाना। जैसे बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट किया, क्या आप जानना चाहते हैं विकसित भारत के लिए कौन वोट करने जा रहा है? अपने कीबोर्ड में U और O के बीच का अक्षर पढ़ें। अब यू और ओ के बीच आता है आई। अब आपको इसका मतलब समझ आ गया होगा कि बीजेपी कहना चाहती है कि विकसित भारत के लिए आप वोट डालने जा रहे हैं। इसी तरह बीजेपी ने एक के बाद एक कई पोस्ट डाले।

इसी तरह दिल्ली पुलिस ने पोस्ट किया अगर आप गाड़ी चलाते समय अपने कीबोर्ड पर देखेंगे तो आपको चालान के साथ Q और R के बीच वाली चीज मिलेगी। कीबोर्ड पर Q और R के बीच में आता है W और E यानी WE इसका मतलब पुलिस कहना चाहती है कि हम आपको चलान के साथ मिलेंगे।

ये सोशल मीडिया की बदौलत ही संभव हुआ है कि दूरदराज क्षेत्र के किसी छोटे से गांव का कोई शख्स अपने किसी वीडियो के चलते या देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस हो जाता है, कच्चा बादाम वाला गाना तो आपको याद ही होगा, कैसे रातों रात एक आम आदमी सोशल मीडिया स्टार बन गया। ऐसे ही कई उदाहरण और भी हैं जिनकी सोशल मीडिया की बदौलत किस्मत चमक गई।