newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 17 Latest: बिग बॉस के घर में हुआ एक और एविक्शन, कैप्टन बनते ही अंकिता लोखंडे ने इस सदस्य को बेघर कर लिया बदला

Bigg Boss 17 Latest: बिग बॉस अपने आखिरी चरण में हैं और ऐसे में मोहल्ले में कप्तानी की बागडोर इस बार अंकिता लोखंडे के पास है। कैप्टन बनते ही अंकिता ने बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा किया किया कि घर के अंदर से लेकर बाहर तक सनसनी फ़ैल गई। आइए जानते हैं पूरा माजरा…

नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों जबरदस्त धमाके देखने को मिल रहे हैं। शो में पिछले दिनों ताबड़तोड़ क्रूसियल एलिमिनेशन हुए, जिसमें पहले तो ईशा मालवीय ने जहां कैप्टन बनने के बाद पावर मिलते ही अपने पर्सनल ग्रजेज के चलते ऐश्वर्या शर्मा को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद डबल एलिमिनेशन में रिंकू धवन और नील भट्ट घर से बाहर हो गए। इसके बाद अगले ही दिन इंस्टेंट एलिमिनेशन करते हुए बिग बॉस ने अनुराग डोभाल को भी घर से बेघर कर दिया। अब बिग बॉस अपने आखिरी चरण में हैं और ऐसे में मोहल्ले में कप्तानी की बागडोर इस बार अंकिता लोखंडे के पास है। कैप्टन बनते ही अंकिता ने बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा किया किया कि घर के अंदर से लेकर बाहर तक सनसनी फ़ैल गई। आइए जानते हैं पूरा माजरा…

अभिषेक कुमार हुए घर से बेघर

बिग बॉस की हर खबर रखने वाले फैन पेज ”द खबरी” के मुताबिक अभिषेक कुमार को घर से बेघर कर दिया गया है। ये फैसला घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे ने लिया है। बता दें कि बीते एपिसोड में समर्थ जुरैल और अभिषेक कुमार के बीच घमासान देखने को मिला था। बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों हाथा-पाई पर उतर आए। इसके बाद जब अंकिता घर की नई कैप्टन बनीं तो उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई कि क्या वो अभिषेक कुमार को घर से बेघर से करना चाहती हैं? इसपर अंकिता अपनी सहमति जताते हुए अभिषेक को घर से एलिमिनेट करने का फैसला लेती हैं।

हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रहे हैं कि अभिषेक कुमार को शो में वापस बुलाया जायेगा। कुछ रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा किया जा रहा है कि शो से हाल ही में बेघर हुए अनुराग डोभाल भी शो में दोबारा एंट्री ले सकते हैं। अब क्या सच है और क्या अफवाह…ये तो बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।