newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में हर रोज घट रहा है पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा, अब 15 लाख से कम एक्टिव केस

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के आंतक के बाद अब उसका खतरा लगातार कम हो रहा है। बता दें कि रोजाना सामने रहे नए कोरोना के मामलों में भी गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,14,818 नए मामले दर्ज किए गए जो 59 दिनों में सबसे कम हैं। राहत की बात ये है कि, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले भी लगातार कम होते जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 52 दिनों के बाद बीते शनिवार को देश में एक्टिव केस 15 लाख से भी कम हो गए हैं। वहीं, देश में अब लगातार 10 दिनों में 2 लाख से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं। लगातार तीन हफ्तों से नए कोरोना मामलों के साथ अब एक्टिव केस 14.8 लाख हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के  अनुसार 8 मई को देश में 37.8 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले थे लेकिन, अब ये घटकर 40 फीसदी से भी कम पर पहुंच गए हैं। वहीं, शनिवार को आए कोरोना के मामलों पर गौर करें तो 5 जून को कोरोना के 1 लाख 20 हजार 5294 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 3,380 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

बता दें कि शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.78% हो गया है। मंत्रालय ने कहा कि, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 36,50,080 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,78,60,317 हुआ।

Corona Testing

वहीं टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,84,421 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,11,74,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।