newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : विवेक बिंद्रा के खिलाफ बड़ा एक्शन लेंगे संदीप माहेश्वरी !

संदीप माहेश्वरी ने इसे एक स्कैम करार दिया । यहां दिलचस्प बात ये है कि संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो में ना तो विवेक बिंद्रा और ना ही उनकी बिजनेस फर्म, बड़ा बिजनेस डॉट कॉम का नाम लिया गया था ।

यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आजकल देश के दो बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स या कह लीजिए कि यूट्यूबर्स के बीच तलवारें खिंची हुई हैं । एक यूट्यूबर हैं संदीप माहेश्वरी जो भारत के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर हैं और दूसरे हैं विवेक बिंद्रा जो मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ साथ उद्यमी भी हैं । संदीप माहेश्वरी के 2.83 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं जबकि विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 2.14 लाख सब्सक्राइबर हैं । विवेक बिंद्रा बिजनेस सिखाने वाली एक फर्म बड़ा बिजनेस डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ भी हैं । इन दोनों के बीच यूट्यूब समेत अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स जैसे X और इंस्टाग्राम पर भी सीधी तकरार देखने को मिल रही है । सोशल मीडिया पर एक धड़ा संदीप माहेश्वरी को सपोर्ट कर रहा है जबकि दूसरा विवेक बिंद्रा को । तो आखिर इन दोनों के बीच का विवाद क्या है और ये कहां से शुरू हुआ । चलिए यही सबकुछ जानते हैं । असल में, संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 11 दिसंबर को ‘Big Scam Exposed’ नाम से एक 10 मिनट का वीडियो डाला था । बस पूरा विवाद यहीं से शुरू हुआ । इस वीडियो में तीन लड़कों ने आरोप लगाया कि उन्होंने भारत के एक बहुत बड़े यूट्यूबर से बिजनेस का कोर्स 50,000 रुपये में खरीदा लेकिन उनको कोर्स खरीदने के बाद पता चला कि इस कोर्स से वो बिजनेस नहीं सीख रहे और इस कोर्स की वैल्यू भी कुछ नहीं है । जब उन लड़कों ने कोर्स के पैसे वापस मांगने चाहे तो उनसे कहा गया कि पैसे रिटर्न करने की कोई पॉलिसी नहीं है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा वापस मिले तो आप ये कोर्स किसी और को बेचकर कमीशन के रूप में अपना पैसा वापस ले सकते हैं । कुछ ऐसे ही आरोप कुछ और लड़कों ने भी लगाए । संदीप माहेश्वरी ने इसे एक स्कैम करार दिया । यहां दिलचस्प बात ये है कि संदीप माहेश्वरी के इस वीडियो में ना तो विवेक बिंद्रा और ना ही उनकी बिजनेस फर्म, बड़ा बिजनेस डॉट कॉम का नाम लिया गया था । लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही विवेक बिंद्रा ने इसे अपने ऊपर लेते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर एक कम्युनिटी पोस्ट के जरिए इस वीडियो का रिस्पॉन्स दिया । विवेक ने लिखा कि- संदीप भाई, मैंने आपका ताजा वीडियो देखा, ‘Big Scam Exposed’ चूंकि आपने पुष्टि की है कि ये मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी आधिकारिक आईडी से इस पर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे ।’आप विवेक बिंद्रा की ये पूरी पोस्ट उनके यूट्यूब चैनल की कम्युनिटी पोस्ट में भी जाकर देख सकते हैं । इस पोस्ट के बाद संदीप माहेश्वरी ने अपनी कम्युनिटी पोस्ट पर विवेक बिंद्रा को जवाब दिया और यहीं से दोनों के बीच बवाल की शुरूआत हुई । विवाद ज्यादा बढ़ने पर विवेक बिंद्रा ने 18 दिसंबर को एक वीडियो बनाया जिसके पहले 30 मिनट में उन्होंने संदीप माहेश्वरी के ऊपर आरोप लगाते हुए कई तरह के सवाल दागे । विवेक ने ये भी कहा कि वो 7 दिन बाद कुछ बड़ा करने वाले हैं । विवेक बिंद्रा के इस वीडियो के बाद संदीप माहेश्वरी ने गुरुवार 21 दिसंबर को #StopVivekBindra के नाम से एक वीडियो बनाकर विवेक के उठाए सवालों का जवाब दिया और इस कथित स्कैम में फंसे बच्चों की मदद के लिए एक लॉ फर्म हायर करने की भी बात कही । दो सोशल मीडिया आइकन्स के बीच छिड़े इस घमासान में अब देखना होगा कि आगे क्या होता है, विवेक बिंद्रा सात दिन बाद क्या बड़ा करते हैं और संदीप माहेश्वरी फिर उसका क्या जवाब देते हैं ।