newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चिली में 5.0 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।

सेंटियागो। चिली के कोकिंबो के 41 किलोमीटर दक्षिण दक्षिण-पश्चिम (एसएसडब्ल्यू) में बुधवार को 16.51.32 बजे (जीएमटी) 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इसका केंद्र शुरुआत में 30.2741 दक्षिणी अक्षांश और 71.564 पश्चिमी देशांतर पर 45.04 किलोमीटर की गहराई पर पाया गया।

हालांकि, अभी तक इस भूकंप में किसी के जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं आई है। लेकिन इन झटकों से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों और अन्य इमारतों से बाहर आ गए।

आपको बता दें कि इससे पहले तीन दिसंबर को पेरू के साथ लगती सीमा पर उत्तरी चिली के तट पर प्रशांत महासागर में 6.0 की तीव्रता वाला तेज भूकंप आया था।