newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajit Mohan Resigns: Twitter के बाद अब Meta से बाहर हुआ एक भारतवंशी, मैटा इंडिया के प्रमुख अजीत मोहन ने तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा

Ajit Mohan Resigns : मेटा ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट निकोला मेंडेलसोहन ने एक बयान में कहा कि अजीत ने एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में, उन्होंने हमारे भारत के संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है

नई दिल्ली। टि्वटर के बाद अब फेसबुक से भी भारत को झटका लगा है। भारतीय मूल के मेटा (फेसबुक) के इंडिया हेड अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। घटनाक्रम से जुड़े लोगों के मुताबिक मेटा (पूर्व में फेसबुक) इंडिया के कंट्री हेड अजीत मोहन ने 3 नवंबर को तत्काल प्रभाव से कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्र बताते हैं कि अचानक अजीत मोहन के इस्तीफा देने से कर्मचारी शॉक की स्थिति में हैं। इस मामले से परिचित एक सूत्र ने बताया कि मोहन मेटा की प्रतिद्वंद्वी स्नैप में शामिल हो रहे हैं। गौरतलब है कि अजीत मोहन के मैटा छोड़कर स्नैप में शामिल होने के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे।


आपको बता दें कि मेटा ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट निकोला मेंडेलसोहन ने एक बयान में कहा कि अजीत ने एक अन्य अवसर के लिए मेटा में अपनी भूमिका से हटने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में, उन्होंने हमारे भारत के संचालन को आकार देने और बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ताकि वे कई लाखों भारतीय व्यवसायों, भागीदारों और लोगों की सेवा कर सकें। हम भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास अपने सभी कार्यों और साझेदारियों को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत नेतृत्व टीम है। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

अभी कुछ दिनों पहले अरबपति कारोबारी एलन मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद भारतीय मूल के टि्वटर के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। जिसके बाद कंपनी की ओर से उनको एक बड़ी रकम अदा की गई थी। और अब फेसबुक में एक बड़ी पोस्ट पर रहे अजीत मोहन का इस तरह से बाहर होना भारतवंशियों के लिए अच्छी खबर नहीं है।

गौरतलब है कि अजीत मोहन ने मैटा को जनवरी 2019 जॉइन किया था तब वो भारत के बाजार के प्रबंध निदेशक के रूप में मेटा में शामिल हुए थे, उन्होंने पिछले प्रमुख उमंग बेदी से पदभार ग्रहण किया था, जिन्होंने अक्टूबर 2017 में पद छोड़ दिया था। मेटा से पहले मोहन ने चार साल तक स्टार इंडिया (अब डिज्नी स्टार) की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया। जैसे ही अजीत मोहन द्वारा इस्तीफा दिए जाने की खबर मैटा के कर्मचारियों को मिली वह लोग शॉक में आ गए।