newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uygar Muslims China: नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं चीन के 400 डिटेंशन कैंप में 80 लाख उइगर मुस्लिम

Uygar Muslims China: चीन (China) ने शिनजियांग प्रांत के 80 लाख उइगर मुस्लिमों (Uyghur Muslims) को अपने डिटेंशन कैंप्स (Detention Camps) में कैद कर रखा है। उइगर मुस्लिमों को लेकर अब तक का ये बड़ा खुलासा है।

पेइचिंग। चीन (China) ने शिनजियांग प्रांत के 80 लाख उइगर मुस्लिमों (Uyghur Muslims) को अपने डिटेंशन कैंप्स (Detention Camps) में कैद कर रखा है। उइगर मुस्लिमों को लेकर अब तक का ये बड़ा खुलासा है। चीन ने इन उइगर मुस्लिमों को कैद (Uygar Muslims imprisoned) करने के लिए 400 डिटेंशन कैंप (400 Detention Camp) बनाए हैं। सैटलाइट से मिली तस्‍वीरों (Satellite Images) से पता चला है कि इन डिटेंशन कैंप्‍स का निर्माण पिछले दो साल से लगातार जारी है।

china uiger muslims2

चीन सरकार इन कैंप का निर्माण ऐसे समय पर कर रही है, जब उसका दावा है कि उइगर मुस्लिमों को ‘फिर से शिक्षित’ करने का काम लगभग खत्‍म होने वाला है। ऑस्‍ट्रेलियन स्‍ट्रेटजिक पॉलिसी इंस्‍टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक ये डिटेंशन कैंप देश सुदूरवर्ती पश्चिमी इलाके में बनाए गए हैं। इसमें उइगरों और अन्‍य मुस्लिम अल्‍पसंख्‍यकों को रखा जाता है। यहां पर 14 डिटेंशन कैंप का निर्माण अभी जारी है। इस रिपोर्ट में सैटलाइट तस्‍वीरों के हवाले से कहा गया है कि चीन ने वर्ष 2017 से लेकर अब तक 380 ड‍िटेंशन कैंप बनाए हैं। इन ‘जेल’ के अंदर सुरक्षा के कडे़ इंतजाम किए गए हैं।

80 लाख मुस्लिम कैद

ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अपने डिटेंशन कैंप्स में शिनजियांग प्रांत के 80 लाख उइगर मुसलमानों को कैद कर रखा है। पेइचिंग के एक खुफिया दस्तावेज में बताया गया है कि चीनी सरकार अपनी सक्रिय श्रम और रोजगार नीतियों के माध्यम शिनजियांग के लोगों के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन को बेहतर बना रही है।

वहीं, इस पर इंस्‍टीट्यूट के शोधकर्ता नाथन रुसर का कहना है कि ”इन तस्‍वीरों से मिले सबूत के आधार पर यह पता चलता है कि चीनी अधिकारियों के दावे के विपरीत नए डिटेंशन कैंप को बनाने पर बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है। यह साल 2019 और 2020 में भी जारी है।

chinese officer

चीनी सरकार इसे व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का नाम दे रही

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, शिनजियांग में उइगर और अन्य समुदायों के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी बड़े पैमाने पर डिटेंशन सेंटर को चला रही है। इन कैंप्स में चीन राजनीतिक असंतोष को दबाने का काम करता है। इसके अलावा उइगुर मुसलमानों को प्रताड़ित करने का काम भी किया जा रहा है। चीनी सरकार इसे व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र का नाम दे रही है।

कैद से भागे लोगों की दास्तां

एक सर्वाइवर कायरात समरकंद ने बताया कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए धातु का बना बख्तरबंद पहनाया जाता था। वे मुझ पर उसे पहनने के लिए दबाव डालते थे। चीनी सैनिक उसे मेटल सूट कहते थे। 50 किलो के इस सूट को पहनने के बाद मेरे हाथ और पैर काम करना बंद कर देते थे। मेरे पीठ में भी भयंकर दर्द होता था।

china uiger muslims

शिनजियांग की 29 साल की महिला मिहरिगुल तुर्सुन ने अमेरिकी राजनेताओं को बताया कि वह 2018 में चीन के इस कैंप से भाग निकली थीं। उन्होंने राजनेताओं से बातचीत में कहा कि इस कैंप में चीनी अधिकारी इतनी यातनाएं देते थे कि मन करता था कि इसके बजाए मैं मर जाऊं या उनसे अपनी मौत की भीख मांगू।