newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वुहान में 99 लाख लोगों की कोरोनावायरस की जांच हुई पूरी

चीन के वुहान शहर ने 14 मई से लगभग 99 लाख लोगों का न्यूक्लिक ऐसिड टेस्ट किया। किसी लक्षण के बिना संक्रमितों की दर सिर्फ दस हजार में 0.303 है। इसके अलावा बड़े पैमाने वाली जांच के परिणामों से जाहिर है कि वुहान में किसी लक्षण के बिना लोगों का अनुपात बहुत नीचा है और ऐसे लोगों से दूसरे लोगों का संक्रमित होने का मामला नहीं पाया गया।

बीजिंग। चीन के वुहान शहर ने 14 मई से लगभग 99 लाख लोगों का न्यूक्लिक ऐसिड टेस्ट किया। किसी लक्षण के बिना संक्रमितों की दर सिर्फ दस हजार में 0.303 है। इसके अलावा बड़े पैमाने वाली जांच के परिणामों से जाहिर है कि वुहान में किसी लक्षण के बिना लोगों का अनुपात बहुत नीचा है और ऐसे लोगों से दूसरे लोगों का संक्रमित होने का मामला नहीं पाया गया।

wuhan corona

हुपेइ प्रांत के नोवेल कोरोना वायरस कमान ने 2 जून की दोपहर के बाद एक न्यूज ब्रीफिंग में वुहान में न्यूक्लिक ऐसिड जांच की स्थिति की जानकारी दी। मध्य चीन विज्ञान व तकनीक विश्वविद्यालय के सार्वजनिक स्वास्थ्य कॉलेज के प्रोफेसर लू चुशुन ने बताया कि 14 मई से 1 जून की रात 12 बजे तक वुहान में 98,99,828 लोगों की कोविड-19 जांच की गई।

Corona

इस जांच में कोई पुष्ट मामला नहीं मिला और किसी भी लक्षण बिना के संक्रमितों की संख्या 300 है और उनके संपर्क में आने वाले 1174 लोगों का पता लगाया गया, जिनके न्यूक्लिक ऐसिड जांच परिणाम सब नकारात्मक है। वुहान शहर के उप महापौर हु यापो ने बताया कि इस जांच का कुल खर्च लगभग 90 करोड़ युआन था, जिसे म्युनिसिपल सरकार ने खर्च किया।

wuhan coronavirus

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 375,000 को पार कर गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 6,265,496 रही, जबकि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा बढ़कर 375,526 हो गया।