newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Afghanistan: प्लेन के पंख पर झूला-झूलते तालिबानी लड़ाकों का Video Viral, चीन ने उड़ाया US का मजाक

Afghanistan: इस वीडियो को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिझियान झाओ ने शेयर किया है। इसे सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए उन्होंने अमेरिका से मजे लिए और कैप्शन में लिखा, ‘साम्राज्यों का कब्रगाह और उनकी जंगी मशीनें…तालिबान ने उनके प्लेन्स को झूले और खिलौनों में तब्दील कर दिया है।

नई दिल्ली। तालिबान की वापसी के बाद अमेरिकी सैनिकों ने तो अफगानिस्तान छोड़ दिया लेकिन जाते-जाते अमेरिका तालिबान की झोली में सैन्य उपकरण से लेकर फाइटर जेट्स तक डाल गया। अमेरिका के काफी ऐसे हथियार हैं जो तालिबान के लिए किसी काम के नहीं हैं। जैसे काबुल के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम से कम 73 प्लेन्स ऐसे हैं जो अब कभी उड़ान नहीं सकते। कई ऐसे प्लेन हैं जो उड़ सकते हैं लेकिन तालिबान के पास इन्हें उड़ाने के लिए पायलट नहीं है। ऐसे में तालिबान ने इन्हें अपनी मौज मस्ती के लिए इनका इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है। एक वीडियो में तालिबान के लड़ाकू जहाजों के ब्लेड्स पर रस्सी बांधे झूलते दिखाई दे रहे हैं।

afghanistan

वीडियो में कम से कम 4 सुपर टुकानों फाइटर प्लेन्स दिख रहे हैं जिनकी एक-एक की कीमत 2000 करोड़ रुपए से अधिक है लेकिन क्या करें। अब वहां कोई इन्हें उड़ाने वाला या फिर देखभाल करने वाला तो है नहीं ऐसे में 8000 करोड़ से ज्यादा की कीमत वाले ये विमान अब झूला झूलने के काम आ रहे हैं।

बता दें, इस वीडियो को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिझियान झाओ ने शेयर किया है। इसे सोशल मीडिया पर सांझा करते हुए उन्होंने अमेरिका से मजे लिए और कैप्शन में लिखा, ‘साम्राज्यों का कब्रगाह और उनकी जंगी मशीनें…तालिबान ने उनके प्लेन्स को झूले और खिलौनों में तब्दील कर दिया है।’ हालांकि ये कोई पहला वीडियो नहीं है इससे पहले भी तालिबानी आतंकियों के ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें वो कहीं नाचते दिख रहे हैं, तो कहीं बच्चों के अम्यूजमेंट पार्क में झूला झूलते हुए मौज लेते दिखें।