newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सरकार गिरने के बाद इमरान खान के सांसद ने संसद में गरजते हुए कहा, इंशा अल्लाह एक बार फिर….

Video: संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद छोड़ दिया है। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने खुशी का इजहार किया। इमरान खान भले ही सत्ता से बाहर हो गए हों, मगर उनकी पार्टी के सांसद अभी भी उनके सत्ता में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। इमरान खान की सरकार आखिरकार गिर गई। संसद में विपक्ष ने इमरान के विरोध में 174 वोट डाले गए। इमरान खान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के कई प्रयासों के बावजूद शनिवार आधी रात को मतदान हुआ जिसमें 342 सदस्यीय सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य (PTI) अनुपस्थित रहे। संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान ने इस्लामाबाद छोड़ दिया है। इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने खुशी का इजहार किया। इमरान खान भले ही सत्ता से बाहर हो गए हों, मगर उनकी पार्टी के सांसद अभी भी उनके सत्ता में वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के सांसद का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद इस वीडियो में बोलते हैं, “अवाम की ताकत से इमरान इंशाल्लाह जरूर लौटेंगे।” वायरल वीडियो में ये नेता असेंबली में इमरान खान का पक्ष में बोलते हुए कहते हैं, “आज विपक्ष की जीत हुई है उन्हें मुबारकबाद।” उन्होंने कहा कि “इमरान का गुनाह ये रहा कि उन्होंने मुस्लिम ब्लॉक बनाने की बात की। उन्होंने आजम खां पॉलिसी की बात की। उन्होंने कहा, इमरान खान का गुनाह ये है कि उसने मुजरेआजम पाकिस्तान होते हुए खत्म नबूवत की बात की, इस्लामेइतुआ की बात की, मदीने रियासत की बात की…इमरान खान का गुनाह ये है कि उसने सामराज के सामने खड़े होकर ये बात की कि, “अब्सोलुटेली नॉट!” इमरान की सरकार के नेता कहते हैं, रूस केवल एक बहाना रहा है असल निशाना इमरान खान रहे हैं।


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद ने कहा कि आज विपक्ष जीत गया है जिसे हम विथ ग्रेस बर्दाश्त करेंगे लेकिन इंशालाह इमरान खान अवाम की ताकत से एक बार कुर्सी पर बैठेंगे। इस पर पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पाकिस्तानी संसद में जवाब देते हुए कहा, ‘मैं पाकिस्तान में सभी को बधाई देना चाहता हूं। मैं पाकिस्तानी युवाओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने सपनों को कभी न छोड़ें, कुछ भी असंभव नहीं है।’