newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: हमास के खिलाफ जंग में अब देशों के टूटने के दावे, इजरायल बोला- गाजा अब दो हुआ, आतंकी संगठन ने कहा- एक दिन बिखर जाएगा अमेरिका

हमास के रेजिमेंट और ब्रिगेड कमांडरों में से 10 को इजरायल की सेना ने अब तक मार गिराया है। डैनियल हगारी के मुताबिक ये सभी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल के सैनिक गाजा में हमास की सुरंगों को नष्ट कर रहे हैं और आतंकियों की जान ले रहे हैं।

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ इजरायल की जंग जारी है। इजरायल की सेना गाजा में जगह-जगह हमास आतंकियों से जमीनी जंग लड़ रही है। वहीं, लड़ाकू विमानों से गाजा पर बमबारी भी जारी है। इन सबके बीच अब देशों के टुकड़े होने की चेतावनी भी दोनों पक्ष देने लगे हैं। एक तरफ इजरायल ने कहा है कि गाजा अब दो अलग देश है। जबकि, हमास ने कहा है कि एक दिन अमेरिका भी सोवियत संघ की तरह टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा। पहले बताते हैं कि इजरायल ने गाजा को लेकर क्या कहा है।

daniel hagari
इजरायल की सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है कि गाजा अब दो अलग देश हैं।

इजरायल की सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मीडिया से कहा कि अब दो गाजा हैं। यानी गाजा को दो देशों में बांट दिया गया है। हगारी ने ये भी दावा किया कि हमास के रेजिमेंट और ब्रिगेड कमांडरों में से 10 को इजरायल की सेना ने अब तक मार गिराया है। डैनियल हगारी के मुताबिक ये सभी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए भीषण आतंकी हमले में शामिल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि इजरायल के सैनिक जमीन के ऊपर और गाजा में हमास की सुरंगों को नष्ट कर रहे हैं और आतंकवादियों की जान ले रहे हैं। हगारी ने बताया कि इजरायल के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा में हमास आतंकियों के खिलाफ अभियान में एक एंबुलेंस को नष्ट किया। हगारी का दावा था कि इस एंबुलेंस से हमास के आतंकी हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। हगारी ने कहा कि उत्तरी गाजा में कठिन जंग चल रही है और सेना ने हमास के विस्फोटकों के भंडार का भी पता लगा लिया है।

उधर, हमास के नेता अली बराका ने अमेरिका पर निशाना साधा और कहा कि एक दिन वो अतीत की बात हो जाएगा। बराका ने लेबनान के एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका की स्थापना ब्रिटेन और दुनियाभर के फ्रीमेसोनरी ने की थी। एक दिन ये सोवियत संघ की तरह बिखर जाएगा। हमास के वरिष्ठ नेता अली बराका ने इस इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के सभी दुश्मन करीब आ रहे हैं और वो दिन भी आ सकता है, जब वे साथ मिलकर युद्ध में शामिल होंगे और तब अमेरिका ताकतवर नहीं रहेगा। अली बराका ने कहा कि उत्तर कोरिया का नेता ऐसा एकमात्र है, जो अमेरिका पर हमला करने में सक्षम है। वो दिन आ सकता है, जब उत्तर कोरिया की तरफ से अमेरिका पर हमला होगा। बराका ने दावा किया कि उत्तर कोरिया हमास के गठबंधन का हिस्सा है। हमास के नेता ने ये भी कहा कि हमारे प्रतिनिधिमंडल ने रूस की यात्रा की थी और जल्दी ही चीन के दौरे पर भी जाएगा। इससे साफ लग रहा है कि अमेरिका के खिलाफ रूस और चीन का गठबंधन भी हमास-इजरायल की जंग के बीच किसी तरह का फायदा उठा सकता है।