newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh: पाक के नक्शे कदम पर बांग्लादेश, सैकड़ों की भीड़ ने मंदिर में मचाया उत्पात, मूर्तियों के साथ भी तोड़फोड़

Bangladesh: इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजधानी में हलचल शुरू हुई। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संज्ञान लेते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट को चिट्ठी लिखी है।

नई दिल्ली। बीते दिनों पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर को निशाना बनाया गया था जिसपर जारी विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अब पाकिस्तान की राह पर बांग्लादेश में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है। बांग्लादेश के खुलना जिले स्थित गोवरा गांव में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया साथ ही मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है शियाली, मल्लिकपुरा और गोवरा गांव में अचानक सैकड़ों की संख्या में कट्टरपंथी एकजुट होने लगे जिसके बाद इनके द्वारा इलाके के सभी 6 मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। इन कट्टरपंथियों ने 50 से ज्यादा मंदिरों में मौजूद प्रतिमाओं को तो नुकसान पहुंचाया ही साथ ही 57 से अधिक हिंदू परिवारों को निशाना बनाते हुए उनपर हमला भी किया गया। इस मामले में अब तक 10लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

bangaladesh..
इन कट्टरपंथी द्वारा हिंदू परिवारों के घर में तोड़फोड़ की घटना को भी अंजाम दिया गया। कई घरों में आगजनी भी की गई। कई दुकानों को लूटने के साथ ही कट्टरपंथी घरेलू पशुओं को भी लूट ले गए। घटना में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी भी मिल रही है।

कैसे शुरू हुआ विवाद

मीडिया रिपोर्ट की माने तो विवाद 6 अगस्त से शुरू हुआ था जब शुक्रवार रात नमाज के वक्त कीर्तन गाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। धीरे-धीरे दो पक्षों का ये विवाद दंगे में बदल गया। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने भी अपनी रिपोर्ट में इस घटना की पुष्टि की है।
विहिप की अंतराष्ट्रीय संगठनों को चिट्ठी

bangaladesh..
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजधानी में हलचल शुरू हुई। घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने संज्ञान लेते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट को चिट्ठी लिखी है। विहिप द्वारा लिखी चिट्ठी में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक गांव, मंदिरों में की गई तोड़फोड़ और लूटपाट पर नाराजगी जताई है। चिट्ठी में विहिप ने घटना में शामिल लोगों पर कार्रवाई की अपील की है।