newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh: हिंदुओं के 65 घरों में लगाई गई आग, मंदिर में भी की गई तोड़फोड़, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मचा बवाल

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे जारी हैं। यहां उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं पर किया जा सितम बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब खबर यह भी सामने आ रही है कि रविवार रात को उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के घरों में आग लगा दी।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए जा रहे जारी हैं। यहां उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं पर किया जा सितम बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब खबर यह भी सामने आ रही है कि रविवार रात को उपद्रवियों ने रंगपुर के पीरगंज में हिंदुओं के घरों में आग लगा दी। सामने आई जानकारी के मुताबिक यहां 65 से ज्यादा हिंदुओं के घरों में आग लगाने की खबर सामने आ रही है। स्थानीय संघ परिषद की मानें तो यहां कम से कम 65 हिंदुओं के घर पर हमला किया गया है। उन्हें आग के हवाले कर दिया गया है। इसमें 20 घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद हुआ बवाल

कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किए जाने की वजह से हिंदुओं के घरों में आग लगाई जा रही है। सामने यह भी आ रहा है कि एक शख्स ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसके बाद यहां तनाव पैदा हो गया और उपद्रवियों ने उस शख्स के घर पर हमला बोल दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच उसको सुरक्षा प्रदान कर दी है, लेकिन उपद्रवियों ने आसपास के घरों को भी आग के हवाले कर दिया है। ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने बताया कि उपद्रवी जमात-ए-इस्लामी और छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाई के छात्र थे।

गृहमंत्री के बयान के बाद हमला

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे इन हमलों पर गृह मंत्री असदुज्जमां खान का एक भी सामने आया था। जहां उन्होंने कहा था कि जानबूझ कर देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। इन हमलों के पीछे एक सोची-समझी साजिश बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलों की जांच की जा रही है, मामल में जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी।

13 अक्टूबर से शुरू हुए थे हमले

बांग्लादेश में किए जा रहे इन हमलों की शुरुआत 13 अक्टूबर से हुई थी। पहले अलग-अलग जगहों पर दुर्गा पंडालों को निशाना बनाया गया था और हिंदुओं पर हमला किया गया था। जिसमें चार हिंदुओं की मौत होने की खबर भी सामने थी, वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे थे। हालांकि इसके बाद इस्कॉन मंदिर को भी निशाना बनाया गया और तोड़फोड़ की गई थी।