newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel War On Hamas: हमास के खिलाफ इजरायल की सेना बढ़ी आगे, भीषण बमबारी कर गाजा को 2 हिस्सों में बांटा, नेतनयाहू फिर बोले- नहीं रुकेगी जंग

समुद्र तट को भी अपने कब्जे में करने का दावा इजरायल की सेना ने किया है। इजरायल की मीडिया के मुताबिक अगले 48 घंटे में इजरायल की सेना गाजा सिटी में घुसने और हमास के आतंकियों से निपटने की तैयारी कर रही है। उधर, गाजा पर इजरायल के लड़ाकू विमानों की बमबारी जारी है।

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी जंग में इजरायल की सेना ने नया पड़ाव हासिल कर लिया है। इजरायल की सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने दावा किया है कि उनके देश की सेना ने गाजा को उत्तर और दक्षिण में बांट दिया है। हगारी ने ये दावा भी किया कि गाजा सिटी को इजरायल की सेना ने घेर लिया है। इसके साथ ही समुद्र तट को भी अपने कब्जे में करने का दावा इजरायल की सेना ने किया है। इजरायल की मीडिया के मुताबिक अगले 48 घंटे में इजरायल की सेना गाजा सिटी में घुसने और हमास के आतंकियों से निपटने की तैयारी कर रही है। उधर, गाजा पर इजरायल के लड़ाकू विमानों की बमबारी जारी है। गाजा के बाहर तैनात इजरायल के टैंक और तोपों से भी गाजा में हमास के ठिकानों को जमकर निशाना बनाया जा रहा है।

gaza 2

गाजा में बीती रात इजरायल की वायुसेना ने विमानों के जरिए हमास के ठिकानों को जमकर बमों का निशाना बनाया। इजरायल के विमानों की बमबारी के बाद गाजा के कई इलाकों में आग की भीषण लपटें उठती दिखीं। वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने एक बार फिर साफ कर दिया कि हमास के खिलाफ उनके देश की जंग जारी रहेगी। नेतनयाहू ने कहा है कि हमास ने जिनको बंधक बनाया है, उनकी वापसी तक ये युद्ध रुकना संभव नहीं है। बता दें कि इजरायल के सहयोगी अमेरिका और ब्रिटेन समेत अन्य देश गाजा में रहने वाले फिलिस्तीन के नागरिकों की मानवीय मदद के लिए जंग को धीमा करने या रोकने को कह चुके हैं, लेकिन अब नेतनयाहू ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है।

उधर, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इराक में नेताओं से बात करने के बाद अब तुर्की पहुंच गए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोआं ने गाजा पर इजरायल के हमले के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। अर्दोआं ने इजरायल से अपना राजदूत वापस भी बुला लिया है। इससे पहले जॉर्डन और बहरीन ने इजरायल से राजदूत वापस बुलाए थे। इन देशों ने इजरायल के राजदूत को भी चले जाने का आदेश दिया है। पश्चिम एशिया में ताजा संकट 7 अक्टूबर को पैदा हुआ था। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोला था। वहां उन्होंने जमकर खूनखराबा किया था। हमास आतंकियों के हमले में इजरायल के 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे। 4500 के करीब इजरायली घायल भी हुए थे। इसके बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को पूरी तरह मिटाने तक जंग का एलान किया था। गाजा पर हमास को निशाना बनाए जाने के दौरान अब तक वहां भी 10000 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि, घायलों की संख्या 18000 से ऊपर जा चुकी है।