newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fourth Indian Arrested In Hardeep Singh Nijjar Murder: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा ने चौथे भारतीय को किया गिरफ्तार, भारत के खिलाफ अब तक सबूत नहीं मिले

Fourth Indian Arrested In Hardeep Singh Nijjar Murder: हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच काफी तनातनी भी है। दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसकी एजेंसियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई, लेकिन अब तक जितने भी लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनका संबंध भारत की किसी सरकारी एजेंसी से नहीं मिला है।

ओटावा। कनाडा के अधिकारियों ने कहा है कि पुलिस ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में एक और भारतीय संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इससे पहले कनाडा पुलिस ने 3 मई को 3 अन्य भारतीयों करण बरार, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था। जिस भारतीय को अब गिरफ्तार किया गया है, उस पर पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में कनाडा ने पहले इन तीन भारतीय युवकों को गिरफ्तार किया था।

कनाडा के अफसरों ने बताया कि जो चौथा भारतीय गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम अमरदीप सिंह है। अमरदीप की उम्र 22 साल है। वो कनाडा के ब्रैम्पटन, सर्रे और एबट्सफोर्ड में रहता रहा। अमरदीप सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। कनाडा पुलिस का कहना है कि अमरदीप पहले से ही बंदूक रखने के आरोप में पुलिस की हिरासत में था। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून 2023 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सर्रे में एक गुरुद्वारा के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

hardeep singh nijjar and pm of canada justin trudeau
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो बिना सबूत आरोप लगाते रहे हैं कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ है।

हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच काफी तनातनी भी है। दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसकी एजेंसियों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई, लेकिन अब तक जितने भी लोग गिरफ्तार हुए हैं, उनका संबंध भारत की किसी सरकारी एजेंसी से नहीं मिला है। बीती 3 मई को जो तीन लोग गिरफ्तार हुए थे, उनमें से 2 स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए थे। उन तीनों के रिश्ते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से होने का खुलासा हुआ था। लॉरेंस बिश्नोई खुद भारत की जेल में कैद है। ऐसे में भारतीय एजेंसियों का निज्जर की हत्या में हाथ होने का कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का बयान खुद ही सवालों के घेरे में है। खास बात ये भी है कि कनाडा ने अब तक भारत को इसका सबूत भी नहीं दिया है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में उसकी किसी एजेंसी का हाथ है।