newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: राजनाथ सिंह के बयान पर लगी पाकिस्तान को मिर्ची, बोला- भारतीय ‘आक्रामकता’…

Pakistan: इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे और बेहतर रिश्‍ते चाहता है और किसी भी किसी देश पर हमला नहीं करेगा। भारत की तरफ से कभी भी विदेशी जमीन पर कब्‍जा नहीं किया गया है। भारत की संस्‍कृति पड़ोसियों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते रखने में हैं लेकिन कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा था कि अगर भारत को उकसाने की कोशिश करेगा तो उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। राजनाथ सिंह के इस संदेश से अब पाकिस्तान लाल हो गया है। पाकिस्तान की ओर से अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया दी गई है। पाकिस्तान का कहना है कि राजनाथ सिंह द्वारा दिया गया बयान गैरजिम्‍मेदाराना और उकसाऊ है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने भारत पर हमला बोलते हुए कहा कि वो भारत की ‘आक्रामकता’ का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि वो भारत के रक्षा मंत्री के पाकिस्‍तान को धमकाने वाले गैरजिम्‍मेदाराना, भड़काऊ और निराधार बयान को खारिज करता है।

rajnath singh..

बता दें, शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘नया और शक्तिशाली भारत’ विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। जो भी राष्ट्र में शांति को अस्थिर करने का प्रयास करेगा उसके हर प्रयास को विफल किया जाएगा। पिथौरागढ़ में शहीद सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत में शांति को अस्थिर करने के लिए हर संभव प्रयास करता है लेकिन भारत भी उसे मुंहतोड़ जवाब देगा। वहीं, चीन का नाम लिए बगैर राजनाथ सिंह ने कहा कि एक और पड़ोसी है, जिसे चीजें अभी थोड़ी कम समझ में आ रही है।

rajnath singh

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि भारत अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे और बेहतर रिश्‍ते चाहता है और किसी भी किसी देश पर हमला नहीं करेगा। भारत की तरफ से कभी भी विदेशी जमीन पर कब्‍जा नहीं किया गया है। भारत की संस्‍कृति पड़ोसियों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते रखने में हैं लेकिन कुछ लोग इसे नहीं समझते हैं।