newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breaking News: पूरे अमेरिका में विमान सेवा हुई ठप, सर्वर में खराबी की वजह से रोकी गई उड़ानें

Breaking News: वहीं FAA का कहना है कि एयर मिशन सिस्टम को ठीक कर रहे है। कुछ सिस्टम काम भी करने लगे है। वहीं इस मामले में अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटिएगिएग का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि लगातार FAA से संपर्क कर रहा हूं। FAA दिक्कत दूर करने में लगा हुआ है।

नई दिल्ली। अमेरिका में विमान सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि फेडरल एविएशन के सर्वर में खराबी की वजह से उड़ानें रोकी गई है। इसके बाद हजारों विमानों को एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड किए गए। यानि की अमेरिका में इस वक्त कोई विमान उड़ान नहीं भर रहा है। इसकी जानकारी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने खुद दी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में टोटल ब्रेक लगाने के बाद 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है, जबकि 1100 के करीब फ्लाइट्स को डिलेय कर दिया गया है। फिलहाल एयरपोर्ट में अफरा-तफरी का माहौल बना है। वहीं सभी यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए है।

वहीं FAA का कहना है कि एयर मिशन सिस्टम को ठीक कर रहे है। कुछ सिस्टम काम भी करने लगे है। वहीं इस मामले में अमेरिका के परिवहन मंत्री पीट बटिएगिएग का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि लगातार FAA से संपर्क कर रहा हूं। FAA दिक्कत दूर करने में लगा हुआ है।