newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन का ‘मनी प्लान’ आया सामने, कोरोना संकट में अमेरिका को पछाड़ बनना चाहता है सुपर पॉवर

इस जमाखोरी की वजह से दुनिया के टॉप 100 अरबपतियों में सिर्फ चीन के अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी है। अब सवाल उठता है कि क्या चीन को पहले से ही पता था कि कोरोना का कहर दुनियाभर में विकराल रूप लेने वाला है।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ कोरोना की वजह से दुनिया के कई बड़े-बड़े देशों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं इस कोरोना संकट में चीन अमेरिका को पछाड़कर सुपर पॉवर बनने की सोच से काम कर रहा है। बता दें कि इस वायरस के कोहराम के बीच दुनिया भर को मास्क, PPE सप्लाई करने वाले चीन ने जनवरी महीने से ही इनकी जमाखोरी शुरू कर दी थी।

shi jinping

बता दें कि इस जमाखोरी की वजह से दुनिया के टॉप 100 अरबपतियों में सिर्फ चीन के अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी है। अब सवाल उठता है कि क्या चीन को पहले से ही पता था कि कोरोना का कहर दुनियाभर में विकराल रूप लेने वाला है। ये सवाल इसलिए  भी है क्योंकि बंद पड़ी दुनिया में एक दुनिया ऐसी भी है जहां सारे बाजार खुले हैं।

china exports

चीन में सारा कारोबार जारी है, कारखाने चल रहे हैं मशीन फटाफट माल बना रही हैं। दुनिया को कोरोना से LOCK करके चीन Unlock हो गया है। दुनिया के बाजारों को विरान करके चालबाज चीन अपने बाजारों से दुनिया चला रहा है। आंकड़ों को देखें तो चीन के एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के आकंड़े बताते हैं की चीन दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में 3.86 बिलियन यानी 3.60 अरब मास्क बेच चुका है।

इतना ही नहीं 3.7 अरब प्रोटेक्टिव क्लोदिंग पीस चीन ने दुनिया में पहुंचा दिए है। 16000 वेंटिलेटर और 20.84 लाख कोरोना टेस्ट किट दुनिया को बेचे और ये सारा निर्यात। सिर्फ एक महीने यानी 1 मार्च से 1 अप्रैल के बीच किया गया है। इससे हालत ये हुई है कि अमेरिका जैसे सुपर पावर के साथ-साथ इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस जैसे विकसित देशों की इकोनॉमी इस वक्त घुटनों पर हैं। वहीं चीन की इकोनॉमी हर दिन नई उचाइयां छू रही है।

china jinping

यही नहीं चीन दुनिया के लोगों का सिर्फ जीवन ही नहीं बल्कि उनसे उनकी दौलत भी छीन रहा है। कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर के अमीरों को बड़ा नुकसान हुआ है। लेकिन चीन के अरबपतियों को इस संकट से बड़ा फायदा हुआ है। चीन की एक संस्था हू- रन  की एक रिसर्च के मुताबिक दुनिया के 100 टॉप अरबपतियों में सिर्फ 9 प्रतिशत लोगों की संपत्ति बढ़ी है और ये सभी अरबपति चीन से हैं। जबकि दूसरे देशों के 86 प्रतिशत अरबपतियों की संपत्ति पहले से कम हुई है और 5 प्रतिशत की संपत्ति में कोई अंतर नहीं आया है। दुनिया के 100 टॉप अरबपतियों की लिस्ट में चीन के 6 नए लोग शामिल हुए हैं। जबकि भारत के तीन और अमेरिका के 2 लोग अब इस लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।

china ngi

जाहिर है महामारी पर चीन के मनी प्लान की भनक किसी को नहीं लगी। अब तीन महीने बाद आलम ये है कि चीन से तो कोरोना खत्म हो गया। लेकिन बाकी देश अब उल्टे चीन के दरवाजे पर इन सामानों के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं।