newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

China: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मक्की को ग्लोबल आतंकी घोषित करने का उठाया गया कदम, तो चीन को लगी मिर्ची, किया विरोध  

इतना ही नहीं,  मक्की पाकिस्तान की परस्ती में कई मर्तबा भारत के खिलाफ जहर उगलता हुआ देखा गया है, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ अहम कदम उठाया गया था, लेकिन उससे पहले राह में अड़चन पैदा की गई थी। बता दें कि साल 2017 में अब्दुल रहमान मक्की के बेटे ओवैद रहमान मक्की को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में मार दिया था। चलिए,  आगे जानते हैं कि आखिर अब्दुल रहमान मक्की कौन है?

नई दिल्ली। पाकिस्तान जहां आतंकियों को जन्म देता है, तो वहीं उन्हें पाल पोषकर बड़ा करने का ठेका चीन ने लिया हुआ है। जी बिल्कुल….सही पढ़ा आपने….उक्त कथन को तस्दीक करने वाली एक ऐसी ही खबर प्रकाश में आई है। खबर है कि संयुक्त राष्ट्र में अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन आप यह जानकर रोषयुक्त हो जाएंगे कि इस इस प्रस्ताव को पारित किया जाता है कि उससे पहले ही चीन ने उक्त प्रस्ताव का विरोध कर मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह में अड़चन पैदा कर दी। बता दें कि आतंकी घोषित करने के लिए 1267 इस्लामिक स्टेट और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत प्रस्ताव रखा गया था। मक्की हाफिज सईद का रिश्तेदार बताया जाता है।

हाफिज सईद का साला मक्की गिरफ्तार, मुंबई हमले में है मोस्ट वांटेड - pakistan  jud leader maulana abdul rehman makki arrested - AajTakइतना ही नहीं,  मक्की पाकिस्तान की परस्ती में कई मर्तबा भारत के खिलाफ जहर उगलता हुआ देखा गया है, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ अहम कदम उठाया गया था, लेकिन उससे पहले राह में अड़चन पैदा की गई थी। बता दें कि साल 2017 में अब्दुल रहमान मक्की के बेटे ओवैद रहमान मक्की को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में मार दिया था। चलिए,  आगे जानते हैं कि आखिर अब्दुल रहमान मक्की कौन है?

Global Terrorist | ड्रैगन ने चली फिर से चाल, रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकी  घोषित करने वाले प्रस्ताव पर चीन ने लगाया अड़ंगा | Navabharat (नवभारत)

आखिर कौन है अब्दुल रहमान मक्की?

मक्की को अमेरिका ने न महज वैश्विक आतंकी घोषित किया हुआ है, बल्कि उसके ऊपर 2 मिलयन डॉलर का इनाम भी रखा हुआ है। मक्की लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर भी माना जाता है। मक्की कई मर्तबा पाकिस्तान में भारत के खिलाफ जहर उगलता भी देखा गया है। उधर, अगर चीन की बात करें, तो वो इससे पहले भी आतंकियों को वैश्विक आतंकी घोषित करने की राह में अडंगा लगाते हुए देखा गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले साल 2019 में मसूद अजहर को वैश्विक घोषित करने की राह में चीन ने अड़ंगा लगाया था। चीन ने ऐसा वहां अपने वीटो अधिकार का इस्तेमाल करते हुए किया था। लेकिन, अभी चीन के इस रवैये की चौतरफा आलोचना की जा रही है।