अब्दुल रहमान मक्की

अब्दुल रहमान मक्की लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ है। मुंबई पर 2008 के सबसे बड़े आतंकी हमले समेत कई घटनाओं में अब्दुल रहमान मक्की का बतौर साजिशकर्ता नाम आया था। अब्दुल रहमान मक्की का नाम संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकियों की लिस्ट में भी है।

Pakistan : कुछ दिनों पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया दिया है। मक्की को काली सूची में डालने के भारत और अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव में अडंगा लगाने से चीन आखिरकार पीछे हट गया।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद उसकी विदेश और पाकिस्तान में तमाम संपत्ति जब्त करनी होगी। उस पर यात्रा और हथियार संबंधी पाबंदी को भी सख्ती से लागू करना होगा। बता दें कि मक्की को भारत और अमेरिका पहले ही अपने-अपने यहां आतंकी घोषित कर चुके हैं।

इतना ही नहीं,  मक्की पाकिस्तान की परस्ती में कई मर्तबा भारत के खिलाफ जहर उगलता हुआ देखा गया है, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र में उसके खिलाफ अहम कदम उठाया गया था, लेकिन उससे पहले राह में अड़चन पैदा की गई थी। बता दें कि साल 2017 में अब्दुल रहमान मक्की के बेटे ओवैद रहमान मक्की को जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन में मार दिया था। चलिए,  आगे जानते हैं कि आखिर अब्दुल रहमान मक्की कौन है?