newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

चीन में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, इससे संक्रमित 14 नए मामलों में से 12 में कोई लक्षण

दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर से सामने आया था। जिसके बाद चीन ने इस वायरस से खुद को मुक्त कर लिया था। लेकिन एक बार फिर चीन में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

बीजिंग। दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोनावायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर से सामने आया था। जिसके बाद चीन ने इस वायरस से खुद को मुक्त कर लिया था। लेकिन एक बार फिर चीन में कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

चीन में कोरोनावायरस के नए मामलें सामने आने से वहां की सरकार की चिंता बढ़ गई है। चीन में कोविड-19 के 14 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 82,877 हो गई है जबकि 4,630 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि नए मामलों में 12 मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे।

Coronavirus china

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि शनिवार को दो और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसमें एक आयातित मामला तथा दूसरा स्थानीय मामला था। उसने बताया कि मृतकों की संख्या 4,633 बनी हुई है क्योंकि शनिवार को मौत का कोई नया मामला नहीं आया जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 82,877 हो गई जिनमें से 531 का अब भी इलाज चल रहा है। एनएचसी ने बताया कि चीन में अब तक कुल 1,672 आयातित मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से विदेश से आए 451 चीनी नागरिकों का अब भी इलाज चल रहा है और उनमें से छह की हालत गंभीर है। साथ ही शनिवार को 12 नए ऐसे मामले आए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं देखे गए।

coronavirus-china-russia
अभी तक चीन में बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या 968 है जिनमें से 98 लोग विदेश से लौटे थे। मध्य हुबेई प्रांत में शनिवार तक बिना लक्षण वाले 651 मामले सामने आए। बिना लक्षण वाले मरीज वे होते हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते हैं लेकिन उनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। हालांकि उनके दूसरे लोगों में बीमारी फैलाने का खतरा होता है।