newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: पूर्व पाक PM बेनजीर भुट्टो की बेटी के चेहरे से टकराया ड्रोन, हो गई जख्मी…देखें वीडियो

Pakistan: ड्रोन की वजह से उनकी आंख और माथे के पास कई टांके आए हैं। फिलहाल वो ठीक है और रिकवर कर रही हैं। ड्रोन से टकराने का वीडियो भी सामने आया है

नई दिल्ली। पीपीपी नेता असीफा भुट्टो-जरदारी शुक्रवार को पंजाब के खानेवाल में पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंची थी जहां एक ड्रोन कैमरे की चपेट में आने से असीफा बुरी तरीके से घायल हो गई। ड्रोन टकराने की वजह से वो जख्मी भी हो गई। कहा जा रहा है कि ड्रोन की वजह से उनकी आंख और माथे के पास कई टांके आए हैं। फिलहाल वो ठीक हैं और रिकवर कर  रही हैं। ड्रोन से टकराने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की बेटी असीफा पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरी थीं।

हादसे का वीडियो आया सामने

सामने आई वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूर्व PM बेनजीर भुट्टो की बेटी असीफा लोगों से कुछ कहती दिख रही हैं। आप-पास खड़े लोग तालियां बजा रहे हैं। खुद असीफा भी तालियां बजाती दिख रही हैं। तभी एक ड्रोन कैमरा उनके नजदीक आता है और तेजी से उनसे टकरा जाता हैं। असीफा ड्रोन से बचने की कोशिश भी करती हैं लेकिन तब तक वो ड्रोन की चपेट में आ चुकी होती हैं। ड्रोन सीधा उनके आंख के पास जाकर लगता है। इस हादसे से उनको कई टांके भी आए हैं। इसके अलावा असीफा की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें उनके आंख के पास और माथे पर पट्टी लगी दिखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dawn Today (@dawn.today)

साजिश या हादसा..जांच जारी- असीफा

बता दें कि ड्रोन किसी मीडिया कंपनी का ही था जो कार्यक्रम को कवर करने पहुंचा था। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं हादसे के बाद बेनजीर भुट्टो की बेटी असीफा का एक बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि  फिलहाल ये कहा नहीं जा सकता है कि ये हादसा था या साजिश, सुरक्षाकर्मियों ने उस ड्रोन ऑपरेटर को पकड़ लिया है। पूछताछ जारी है।