newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिकी महिला का दावा : पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री मलिक ने किया था उसका रेप

आरोप लगाते हुए सिंथिया ने आरोपों के समर्थन में जरूरी साक्ष्य होने का दावा करते हुए जांच की मांग की है। सिंथिया ने कहा है कि जरदारी की गंदी पीपीपी की ओर से मुझे धमकाया जाता रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच अमेरिकन ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने अपने एक आरोप से पाकिस्तान में सियासी हलचल बढ़ा दी है। सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाते हुए कहा है कि, उसके साथ रेप की घटना साल 2011 में हुई थी।

Rahman Malik cynthia

रिची ने कहा कि यह घटना रहमानी के घर पर हुई थी। तब मैं रहमानी से मिलने उनके घर गई थीं। जहां उन्हें फूल और ड्रिंक दिया गया था। उन्हें लगा था कि यह मीटिंग उनके वीजा को लेकर है। तब वह चुप क्यों रहीं, यह बताते हुए सिंथिया ने कहा कि पीपीपी की सरकार थी और वे मेरी सहायता नहीं करते।

अमेरिकी महिला ने यह भी दावा किया है कि तब उसने अमेरिकी दूतावास में भी किसी को अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बताया था। लेकिन वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। हाल में भी अपने परिवार पर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए सिंथिया ने कहा है कि वो किसी भी आरोपी का सामना करने के लिए तैयार हैं।

A State Department contractor adjust a flag before a meeting between U.S. Secretary of State Kerry and Pakistan's Interior Minister Khan on the sidelines of the White House Summit on Countering Violent Extremism at the State Department in Washington

रिची का आरोप सिर्फ रहमान मलिक तक नहीं है, इस महिला ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन पर भी शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जब वो राष्ट्रपति भवन में रुकी थीं।

आरोप लगाते हुए सिंथिया ने आरोपों के समर्थन में जरूरी साक्ष्य होने का दावा करते हुए जांच की मांग की है। सिंथिया ने कहा है कि जरदारी की गंदी पीपीपी की ओर से मुझे धमकाया जाता रहा है। क्योंकि वे जानते हैं कि पार्टी के शीर्ष पदों पर आसीन रहे नेताओं ने मेरे साथ रेप किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वे नहीं चाहते कि ये दुनिया जाने।

cynthia ritchie Rahman Malik

बता दें कि खुद के एडवेंचरिस्ट, फिल्म निर्माता होने का दावा करने वाली सिंधिया सोशल मीडिया पर अपना पाकिस्तान प्रेम खुलकर जाहिर करती रही हैं। वह पिछले कुछ दिनों से पीपीपी नेताओं की तस्वीरें साझा कर लगातार हमलावर हैं। बेनजीर भुट्टो को लेकर एक ट्वीट के बाद पीपीपी ने सिंथिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।