newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इराक के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, ड्रोन अटैक में बाल-बाल बचे PM मुस्तफा अल-कदीमी

Iraq: समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमले के फौरन बाद, अल-कदीमी ने ट्विटर पर कहा कि वह ठीक हैं। उन्होंने ‘इराक की खातिर सभी लोगों से शांत और संयम बरतने का आह्वान किया।’ अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इराक में रविवार को प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के आधिकारिक आवास को निशाना बनाकर किए गए एक ड्रोन हमले में प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं। यह जानकारी कार्यालय ने दी। बयान में कहा गया है कि बगदाद के ग्रीन जोन में ‘एक ड्रोन से प्रधानमंत्री आवास को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन प्रधानमंत्री सुरक्षित हैं।’

IRAQ..

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमले के फौरन बाद, अल-कदीमी ने ट्विटर पर कहा कि वह ठीक हैं। उन्होंने ‘इराक की खातिर सभी लोगों से शांत और संयम बरतने का आह्वान किया।’ अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।