newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Diwali Wishes: दिवाली के मौके पर विदेशों से मिल रही बधाई, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिखा यह संदेश

Diwali Wishes: जिस तरह भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, पड़ोसी एक दूसरे को त्योहार पर शुभकामनाएं देते हैं। ठीक उसी तरह भारत  को भी विदेशों से शुभकामनाएं मिल रही  है।

नई दिल्ली। जिस तरह भारत में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है, पड़ोसी एक दूसरे को त्योहार पर शुभकामनाएं देते हैं। ठीक उसी तरह भारत  को भी विदेशों से शुभकामनाएं मिल रही  है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी दिवाली पर भारतीयों को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीयों को बधाई देते हुए ट्वीट लिखा, ‘दीवाली की रोशनी हमें याद दिलाए कि अंधकार से ज्ञान और सच्चाई है। विभाजन से, एकता। निराशा से, आशा से।

अमेरिका और दुनिया भर में मना रहे हिंदुओं, सिखों, जैनियों और बौद्धों को – पीपुल्स हाउस की ओर से आपको दीपावली की शुभकामनाएं।’ इसके साथ ही जो बाइडेन ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमे वह दीया जलाते हुए दिख रहे हैं।

इसके साथ ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी वीडियो संदेश के जरिए भारत में सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं हैं।

इसके साथ ही कमला हैरिस ने संदेश लिख कर बधाई दी है।’ संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया भर में यहां रोशनी का त्योहार मना रहे सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं। @SecondGentleman और मैं प्रकाश, प्रेम और समृद्धि से भरे अवकाश के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।’

Boris Johnson resigns as British foreign secretary

इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने भी भारत में सभी को दिवाली और बंदी छोर दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा “नमस्ते,  रोशनी के त्योहार दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि हमारे सिख दोस्तों के लिए यह दिवाली और बंदी छोर दिवस वास्तव में विशेष है। साल का यह समय परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर काम करने के बारे में है। पिछले नवंबर में, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं,”

इसके साथ ही यूके के पीएम ने यह भी कहा कि “मैं एक बार फिर ब्रिटेन के हिंदुओं, सिखों, जैनियों को बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं कि आपने पिछले अठारह महीनों में कमजोर लोगों का समर्थन करने और सुरक्षित रखने में मदद की है।”