newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना के खिलाफ जंग में अब भारत की राह चला अमेरिका, ट्रंप ने कही ये बड़ी बात

विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी की आलोचना झेल रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह इस महामारी से निपटने के दौरान जान और जहान दोनों का ध्‍यान रखेंगे।

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का लगातार गढ़ बनते जा रहे अमेरिका में संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी सरकार ये समझ नहीं पा रही है कि आखिर इस संकट की घड़ी में किन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाए, लोगों का जीवन बचाने पर या फिर गिरती अर्थव्यवस्था को उठाने पर।

AMERICA CORONA

अमेरिकी राष्ट्रपति जल्द से जल्द इस महासंकट से उबरना चाहते हैं इसलिए डोनाल्‍ड ट्रंप इस महामारी से मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते दिखाई दे रहे हैं। कोरोना संकट को ठीक से नहीं संभालने के लिए विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी की आलोचना झेल रहे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा कि वह इस महामारी से निपटने के दौरान जान और जहान दोनों का ध्‍यान रखेंगे।

 

इस बारे में ट्रंप ने ट्वीट करके कहा, ‘डेमोक्रैटिक पार्टी के नेता कह रहे हैं कि राष्‍ट्रपति ट्रंप बहुत जल्‍दी अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था को खोलने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अगर मैं थोड़ा और समय लेता हूं तो वे (डेमोक्रैट्स) जोर-जोर से चिल्‍लाएंगे कि मैं धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रहा हूं। यह उनके लिए राजनीतिक चर्चा के बिंदू हैं। मेरे लिए यह जीवन और हमारे देश के भविष्‍य का मामला है।’

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में जांचों का उदाहरण देते हुए कहा है कि भारत समेत 10 अन्य देशों में कोविड-19 की जितनी जांच हुई है उससे कहीं अधिक जांच अकेले अमेरिका ने की हैं। ट्रंप ने रविवार को कहा कि अमेरिका इस महामारी के खिलाफ जारी अपनी जंग में लगातार प्रगति कर रहा है और देश ने अब तक 41.8 लाख लोगों का परीक्षण किया है। उन्होंने कहा ‘यह विश्व के किसी देश के मुकाबले रिकॉर्ड है।’ ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने फ्रांस, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर, भारत, ऑस्ट्रिया, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और कनाडा- इन सब देशों को मिला दें तो इनके मुकाबले ज्यादा जांच की है।’

trump

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। हर दूसरे दिन बढ़ते हुए केस देखने को मिल रहे हैं। वहीं सरकार ‘जान है तो जहान है’ के नारे के साथ इस महामारी से निपट रही है। अब डोनाल्ड ट्रंप भी इस राह चल पड़े हैं।