newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Elon Musk Twitter Deal : ट्विटर पर नियंत्रण करते ही एलन मस्क ने लिया बड़ा एक्शन, CEO पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों को किया बाहर

Elon Musk Twitter Deal : जब एलन मस्क ने ट्विटर से डील की थी उस वक्त पराग अग्रवाल को निकाले जाने की खबरें खूब चर्चा में रही थी। बता दें, जब नेड सहगल और पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर निकालने का निर्णय किया गया, उस समय दोनों सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में मौजूद थे।

सैन फ्रांसिस्को। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ और अंतरिक्ष कंपनी SpaceX के मालिक एलन मस्क ट्विटर डील को लेकर चर्चाओं में है। कल उन्होंने डील को पक्का कर कंपनी पर नियंत्रण किया और अब इसके बाद उन्होंने कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल सहित अन्य कुछ शीर्ष अधिकारी को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

आपको बता दें कि जब एलन मस्क ने ट्विटर से डील की थी उस वक्त पराग अग्रवाल को निकाले जाने की खबरें खूब चर्चा में रही थी। बता दें, जब नेड सहगल और पराग अग्रवाल को ट्विटर से बाहर निकालने का निर्णय किया गया, उस समय दोनों सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय में मौजूद थे।

गौर करने वाली बात ये है कि एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट की संख्या को लेकर पराग अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों और ट्विटर के निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।

वहीं ट्विटर को इस्तेमाल करने वालों की बात करें, तो दुनियाभर में करीब 260 करोड़ लोग इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया में ट्विटर बहुत लोकप्रिय है। हालांकि, चीन और उत्तर कोरिया जैसे देशों में ट्विटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ट्विटर ने ब्लू टिक के जरिए अकाउंट्स को वैरीफाई भी करना शुरू किया। वहीं, मस्क की योजना है कि ट्विटर में आप अपने पोस्ट को एडिट भी कर सकें। इसकी भी टेस्टिंग चल रही है।