newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Emergency in Japan: कोरोना के कहर के बीच जापान सरकार ने लगाया इमरजेंसी, ‘टोक्यो ओलंपिक’ पर संकट

Emergency in Japan: जापान में ओलंपिक खेलों के बीच हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के इन नए मामलों से सरकार की चिंता बढ़ रही थी जिसके बाद से ही ओलंपिक को टालने या रद्द करने की मांग भी की जा रही थी।

नई दिल्ली। इस वक्त टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है जिसके लिए दुनियाभर से हजारों खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। लेकिन इस बीच जापान सरकार ने एक ऐसा फैसला ले लिया है जिससे ओलंपिक खेलों के आयोजन में तो मुश्किलें आएंगी ही साथ ही वहां मौजूद लोगों को भी मुश्किल परिस्थियों का सामना करना पड़ सकता है।

corona

दरअसल, जापान सरकार ने अपना यहां बढ़ रहे कोरोना के कहर को देखते हुए एक बार फिर से 31 अगस्त तक आपातकाल लागू कर दिया है। कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Japan) के प्रसार को रोकने के लिए गए सरकार के फैलने के मुताबिक आपातकाल टोक्यो, कानागावा, ओसाका, सैतामा, चिबा और ओकिनावा में लागू है। इन राज्यों के साथ ही होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका प्रान्तों में भी कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा।

जापान के प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से ट्वीट इसे लेकर जानकारी दी गई है। जापान सरकार की ओर से ये कहा गया है टोक्यो, कानागावा, सैतामा, चिबा, ओसाका और ओकिनावा में 31 अगस्त तक के लिए आपातकाल की स्थित लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा होक्काइडो, इशिकावा, क्योटो, ह्योगो और फुकुओका में कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा।

Tokyo Olympics

आपको बता दें, जापान में ओलंपिक खेलों के बीच हर दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के इन नए मामलों से सरकार की चिंता बढ़ रही थी जिसके बाद से ही ओलंपिक को टालने या रद्द करने की मांग भी की जा रही थी। वहीं देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए टोक्यो में मौजूद खिलाड़ियों की हर दिन जांच की जा रही है।