
वॉशिंगटन। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने बड़ा खुलासा किया है। एफबीआई के निदेशक ने कहा है कि चीन के वुहान में लैब में हादसे की वजह से ही शायद कोरोना वायरस दुनियाभर में फैला। क्रिस्टोफर रे का पूरा बयान 5 पन्नों का है। अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सांसद अपनी तरफ से लगातार कोरोना वायरस के उद्गम के बारे में जांच कर रहे हैं। इन सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासनिक तंत्र और दुनिया की अन्य खुफिया एजेंसियों से इस बारे में लगातार जानकारी देने का आग्रह भी किया है। इससे पहले अमेरिका के ऊर्जा विभाग ने कहा था कि शायद चीन के वुहान में लैब में हुई दुर्घटना की वजह से कोरोना वायरस बाहर निकला।
#FBI Director Wray confirmed that the Bureau has assessed that the origins of the COVID-19 pandemic likely originated from a lab incident in Wuhan, China. pic.twitter.com/LcBVNU7vmO
— FBI (@FBI) March 1, 2023
अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने इस बारे में खुद के स्रोतों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर कोरोना वायरस के उद्गम के बारे में राय दी थी। ऊर्जा विभाग के पास काफी वैज्ञानिक और तकनीकी सुविधाएं हैं। ये विभाग अमेरिका की तमाम राष्ट्रीय लैब को भी देखता है। इन अमेरिकी लैब में से कई में उच्चस्तरीय बायोलॉजिकल रिसर्च भी होती है। ऊर्जा विभाग के इन्हीं वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के हिसाब से जानकारी जुटाकर ये कहा गया था कि चीन की वुहान लैब से ही कोरोना का वायरस बाहर आया। एफबीआई निदेशक के कोरोना के उद्गम के बारे में ताजा बयान से अब चीन और अमेरिका के संबंध और खराब हो सकते हैं।
कोरोना वायरस की बात करें, तो सबसे पहले इसका मरीज नवंबर 2019 में चीन के वुहान शहर में ही पाया गया था। चीन में फैलने के बाद ये बाकी दुनिया में फैला। कोरोना वायरस से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग पूरी दुनिया में अब तक जान गंवा चुके हैं। चीन की सरकार लगातार कहती रही है कि कोरोना वायरस उसके यहां किसी लैब से बाहर नहीं आया। इस मसले पर पहले भी चीन और अमेरिका के बीच तमाम जुबानी जंग हो चुकी है। चीन ने कोरोना के उद्गम के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जांच को भी काफी सीमित कर दिया था।