newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Again Spews Venom Against Narendra Modi : पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने फिर उगला जहर, कहा-हर पाकिस्तानी की चाहत नरेंद्र मोदी हार जाएं चुनाव

Pakistan Again Spews Venom Against Narendra Modi : फवाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जो भी हराएगा चाहे राहुल गांधी हों, अरविंद केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, हों, उनको हमारी शुभकामनाएं। मोदी को हराने वाले को वैश्विक सम्मान मिलेगा और पूरी दुनिया में उसका नाम होगा।

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर विरोध जताते हुए, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को आगामी चुनाव परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। फवाद चौधरी ने कहा कि हर पाकिस्तानी यही चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं।

फवाद हुसैन ने कहा कि कश्मीर हो या भारत के अन्य हिस्सों में रहने वाले मुसलमान, इस वक्त जिस तरह की कट्टरपंथी विचारधारा का वो लोग सामना कर रहे हैं, इससे ये बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी चुनाव में हार जाएं। चौधरी फवाद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर होंगे जब ये कट्टरपंथ कम होगा। नरेंद्र मोदी नफरत और उग्रवाद का प्रतीक बन गया है। भारत के मुसलमानों को हिंदू महासभा के उदय के कारण अत्यधिक नफरत का सामना करना पड़ रहा है। फवाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जो भी हराएगा चाहे राहुल गांधी हों, अरविंद केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, हों, उनको हमारी शुभकामनाएं। मोदी को हराने वाले को वैश्विक सम्मान मिलेगा और पूरी दुनिया में उसका नाम होगा।

आपको बता दें कि हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन पर कहा था कि ये एक गंभीर मामला है और इसकी गहन जांच जरूरी है। मोदी ने कहा था कि मुझे नहीं मालूम, कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं? कुछ ही लोग हैं जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है? आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार फवाद चौधरी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी का विरोध और राहुल गांधी तथा अरविंद केजरीवाल के समर्थन की बात कह चुके हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने फवाद के एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि उनको हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए बल्कि अपने देश की चिंता करनी चाहिए।