
नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर विरोध जताते हुए, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को आगामी चुनाव परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी हैं। फवाद चौधरी ने कहा कि हर पाकिस्तानी यही चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाएं।
IANS Exclusive
“…The benefit of the Indian voter lies in having a good relationship with Pakistan. India should move ahead as a progressive country, and that is why Narendra Modi and his extreme ideology need to be defeated. Whoever defeats him, whether it’s Rahul Ji, Kejriwal… pic.twitter.com/94HI0xUTTH
— IANS (@ians_india) May 28, 2024
फवाद हुसैन ने कहा कि कश्मीर हो या भारत के अन्य हिस्सों में रहने वाले मुसलमान, इस वक्त जिस तरह की कट्टरपंथी विचारधारा का वो लोग सामना कर रहे हैं, इससे ये बहुत जरूरी है कि नरेंद्र मोदी चुनाव में हार जाएं। चौधरी फवाद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तभी बेहतर होंगे जब ये कट्टरपंथ कम होगा। नरेंद्र मोदी नफरत और उग्रवाद का प्रतीक बन गया है। भारत के मुसलमानों को हिंदू महासभा के उदय के कारण अत्यधिक नफरत का सामना करना पड़ रहा है। फवाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जो भी हराएगा चाहे राहुल गांधी हों, अरविंद केजरीवाल हों या ममता बनर्जी, हों, उनको हमारी शुभकामनाएं। मोदी को हराने वाले को वैश्विक सम्मान मिलेगा और पूरी दुनिया में उसका नाम होगा।
IANS Exclusive
PM Modi opens up for the first time on Congress leader Rahul Gandhi and AAP leader Arvind Kejriwal receiving endorsements from Pakistan.
PM said, “I am not aware why certain people are liked by those who harbour animosity towards us. Why does support emerge from… pic.twitter.com/2IKecjmZNS
— IANS (@ians_india) May 27, 2024
आपको बता दें कि हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से मिल रहे समर्थन पर कहा था कि ये एक गंभीर मामला है और इसकी गहन जांच जरूरी है। मोदी ने कहा था कि मुझे नहीं मालूम, कुछ ही लोग हैं जिनको हमारे साथ दुश्मनी रखने वाले लोग क्यों पसंद करते हैं? कुछ ही लोग हैं जिनके समर्थन में आवाज वहां से क्यों उठती है? आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार फवाद चौधरी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मोदी का विरोध और राहुल गांधी तथा अरविंद केजरीवाल के समर्थन की बात कह चुके हैं। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने फवाद के एक ट्वीट के जवाब में कहा था कि उनको हमारे आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए बल्कि अपने देश की चिंता करनी चाहिए।