newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G20 Summit: इटली में रह रहे भारतीयों की पीएम मोदी से मांग, कहा- बार-बार करें दौरा

G20 Summit: देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पीएम मोदी के चाहने कहीं कम नहीं है। जिसका उदाहरण एक बार फिर इटली में देखा गया। जहां पीएम के पहुंचते ही वहां की धरा जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी।

नई दिल्ली। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पीएम मोदी के चाहने कहीं कम नहीं है। जिसका उदाहरण एक बार फिर इटली में देखा गया। जहां पीएम के पहुंचते ही वहां की धरा जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी। इस दौरान पीएम वहां रह रहे भारतीयों से भी मुखातिब हुए त उनके चाहने वाले भी कही कम नहीं थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हिंदू और सिख समुदाय के नेताओं के साथ भी बैठक की। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री से मिलने पर वहां के नेताओं ने भी प्रसन्नता जाहिर की और साथ उनसे बार-बार इटली जाने का अनुरोध भी किया। पीएम से मिलने वाली सनातन धर्म संघ की अध्यक्ष स्वामिनी हंसानंद गिरी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना बेहद खास था

स्वामिनी हंसानंद गिरी ने जाहिर की खुशी

‘इटली में हिंदू होना आसान नहीं है लेकिन प्रधान मंत्री से मिलना इटली में हिंदू अल्पसंख्यक के रूप में हमारे लिए एक बड़ा सम्मान था। भारत की संस्कृति मानवता के लिए एक खजाना है क्योंकि यह प्राचीन काल की संस्कृति है, अहिंसा, प्रकृति और पर्यावरण के लिए सद्भाव और सम्मान और यह इस संस्कृति की शुरुआत के बाद से ऐसा ही रहा है। ‘सर्व-भूत-हिते’ जैसा कि हम कहते हैं जिसका अर्थ है कि हर इंसान, हर प्राणी को सद्भाव और शांति से रहना है। उन्होंने यह भी पूछा हमें वह पसंद है जो हमें भारत से पसंद है और मैंने कहा कि मुझे तमिलनाडु पसंद है और उन्होंने मेरे साथ तमिल में बात भी की,


बार-बार इटली आएं पीएम

इस दौरान इटली में रह रहे भारतीय सिख समुदाय के सुखदेव सिंह कांग ने भी पीएम से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि “हम पहली बार मिले और ऐसा लगा जैसे हम परिवार के सदस्य हैं, लोग जो कहते हैं वह बिल्कुल असत्य है, हम मिले और हमें एक परिवार की तरह महसूस हुआ। उन्होंने हमसे इटली में सिख समुदाय के बारे में सब कुछ पूछा और हम बहुत खुश हैं। उन्होंने पूछा हमें बताया कि हमें किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हमने उनसे कहा कि हम चाहते हैं कि वह बार-बार आएं।”

रामायण विशेष संस्करण का दिया उपहार

इटली इस्कॉन की अध्यक्ष मधु सेविता दास ने कहा कि “हमने उन्हें एक रामायण विशेष संस्करण उपहार में दिया, पीएम मोदी को दिल्ली में भारत में किताबें पसंद हैं, भगवद गीता है। वह चकित और प्रसन्न थे, सुरक्षा ने हमें बताया कि वह इसे अपने हाथ में नहीं लेंगे, लेकिन जैसे ही उन्होंने रामायण को देखा, उन्होंने इसे पकड़ा। उनका नेतृत्व अद्भुत है। मुझे आशा है कि वह लंबे समय तक पीएम बने रहेंगे। उनका दिल अच्छा है और उनका दिल भारत के लिए धड़क रहा है, वह एक महान वैष्णव और साधु हैं, “