newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Israel-Hamas Ceasefire: आतंकी संगठन हमास ने और 16 बंधक किए रिहा, इजरायल से युद्धविराम बढ़ने की उम्मीद के बीच पीएम नेतनयाहू बोले- जंग शुरू करेंगे

हमास के 1000 आतंकियों ने इस साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते धावा बोला था। सबसे बड़ी आतंकी घटना में इजरायल के भीतर हमास के आतंकियों ने खून की होली खेली। हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे।

यरुशलम। आतंकी संगठन हमास ने 16 और बंधकों को छोड़ा है। इनमें इजरायल के 10, थाईलैंड के चार और रूस के भी 2 नागरिक हैं। इन बंधकों के बदले इजरायल अपनी जेलों से 30 और फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा। इजरायल की सेना ने हमास के कब्जे से ताजा रिहा हुए बंधकों की संख्या की पुष्टि की है। इसी के साथ युद्धविराम के दौरान हमास की तरफ से छोड़े गए कुल बंधकों की संख्या 95 हो गई है। अब भी हमास के कब्जे में 150 के करीब बंधक बचे हैं। इनमें अमेरिका के भी नागरिक हैं। इजरायल भी अब तक 150 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को अपनी जेलों से छोड़ चुका है। कतर और मिस्र की मध्यस्थता के बाद हमास ने बंधकों को रिहा करने का फैसला किया था। जबकि, इजरायल ने युद्धविराम का एलान करते हुए अपनी जेलों से फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को रिहा करने की शर्त मान ली थी। हमास और इजरायल के बीच पहले 4 दिन का युद्धविराम हुआ था। जिसे और 2 दिन के लिए बढ़ाया गया था।

अब ये जानकारी सामने आ रही है कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम और बढ़ सकता है। इसकी बड़ी वजह ये है कि काफी संख्या में हमास के पास अब भी बंधक हैं। इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन भी इजरायल पहुंचे हैं। खबर ये है कि अमेरिका चाहता है कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम को और बढ़ाया जाए। हालांकि, युद्धविराम बढ़ाने और अन्य बंधकों को छोड़े जाने पर इजरायल या हमास की तरफ से अब तक कोई बयान नहीं आया है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने एक्स पर लिखा है कि कुछ लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बंधकों की रिहाई के बाद हम जंग फिर शुरू करेंगे, तो इसका जवाब है हां। वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा है कि उनके देश कीस सेना एक बार फिर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते फिर युद्ध शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हमास के 1000 आतंकियों ने इस साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते धावा बोला था। सबसे बड़ी आतंकी घटना में इजरायल के भीतर हमास के आतंकियों ने खून की होली खेली। हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। इसके बाद ही इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास को पूरी तरह मिटाने की कसम खाई थी। फिर गाजा पर जबरदस्त बमबारी और जमीन से हमला शुरू किया गया। हमास ने आरोप लगाया था कि इजरायल के हमले में गाजा में 18000 आम फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें आधी संख्या बच्चों की होने का भी दावा किया गया था।