newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran Khan: पाक संसद में हाईवोल्टेज ड्रामा, विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने पहुंची सेना तो जमीयत के सदस्यों ने खदेड़ा

Imran Khan: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज के अंदर एक ऑपरेशन चलाया था। जिसमें वो संसद के अंदर बने लॉज में छापेमारी कर विपक्षी नेताओं और  जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल गुट के वालंटियर फोर्स अंसारउल इस्‍लाम के सदस्यों  को गिरफ्तार करने पहुंची थी।

नई दिल्ली। पाकिस्तान की राजनीति में बीते हफ्ते भर से ही फेरबदल देखने को मिल रहा है। विपक्षी गठबंधन ने मिलकर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटाने के लिए नेशनल असेंबली में बहुमत से वोट हासिल भी किए। इस प्रस्ताव के बाद से पाकिस्तान में भूचाल सा आ गया है। विवाद संसद से निकल कर सड़कों तक पहुंच चुका है। दावा किया जा रहा है कि इस्लामाबाद पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत जेयूआई-एफ, एमएनए सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया।

पाक सेना पर हमलावर हुए जमीयत सदस्य

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस्लामाबाद पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज के अंदर एक ऑपरेशन चलाया था। जिसमें वो संसद के अंदर बने लॉज में छापेमारी कर विपक्षी नेताओं और  जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल गुट के वालंटियर फोर्स अंसारउल इस्‍लाम के सदस्यों  को गिरफ्तार करने पहुंची थी। वहीं विपक्षी नेता की सुरक्षा के लिए अंसारउल इस्‍लाम के सदस्‍यों बुलाया गया था। पुलिस की कार्रवाई को देखते ही अंसारउल इस्‍लाम के सदस्‍य भड़क उठे और उन्होंने सड़क पर ही बवाल करना शुरू कर दिया। सदस्यों ने पाक सेना को ही खदेड़ दिया। इस कार्रवाई के चलते देशभर में अंसारउल इस्‍लाम के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हर जगह इमरान खान के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है।


विपक्ष को इमरान खान से है डर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुलिस ने अंसारउल इस्‍लाम के सदस्यों को हटाने की कोशिश की। जिसके बाद सदस्य उग्र हो गए और उन्होंने उलटा सेना पर ही हमला बोल दिया। बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के बाद से ही विपक्ष को डर सता रहा है कि कही इमरान खान सांसदों को तोड़ने का काम ना करें और उनको कोई नुकसान ना पहुंचाए। इसलिए उन्हें संसद के अंदर बने एक लॉज के अंदर सुरक्षा के साथ रखा गया था।