newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan: इमरान का ‘बेहुदा’ बयान, रेप की अजीबो-गरीब बताई वजह, दुनियाभर में हो रही जमकर किरकिरी

Pakistan: बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब उन्होंने महिलाओं क़ो लेकर बेतुका बयान दिया हो। इससे पहले इमरान खान ने अश्लीलता और पश्चिमी एवं भारतीय कल्चर को दुष्कर्म के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अक्सर अपने उटपटांग बयान के चलते विवादों में घिरे रहते है। इसी कड़ी में एक बार फिर इमरान खान ने महिलाओं को लेकर ऐसा शर्मनाक बयान दिया है।  दरअसल इमरान खान पाकिस्तान में रेप के बढ़ते मामलों पर अजीबो-गरीब वजह बताई है।  जिसके बाद वह खुद अपने मुल्क के लोगों के निशाने पर आ गए है। इतना ही नहीं उनकी दुनिभाभर में जमकर किरकिरी हो रही है। बता दें कि ये पहला मौका नहीं जब उन्होंने महिलाओं क़ो लेकर बेतुका बयान दिया हो। इससे पहले इमरान खान ने अश्लीलता और पश्चिमी एवं भारतीय कल्चर को दुष्कर्म के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

Imran Khan Pakistan

दरअसल क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने Axios on HBO को दिए गये इंटरव्यू में कहा है कि, ‘अगर कोई महिला कम कपड़े पहनती है तो उसकी वजह से पुरूषों पर असर पड़ता है, अगर वो रोबोट ना हो तो। ये एक सामान्य कॉमन सेंस है।’ वहीं अब इमरान खान के इस बयान की जमकर आलोचना की जा रही है। विपक्षी नेताओं से लेकर पत्रकारों तक पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की जमकर क्लास लगा रहे है।

Imran Khan

इमरान के बयान को ट्विट करते हुए  दक्षिण एशिया के लिए अंतरराष्ट्रीय न्याय आयोग की कानूनी सलाहकार रीमा ओमर ने ट्वीट कर लिखा, प्रधानमंत्री इमरान खान ने यौन हिंसा के लिए कपड़ों को जिम्मेदार ठहराया है, ये काफी निराशाजनक है।’