newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crisis Deepens: श्रीलंका ने खुद को दिवालिया घोषित किया, राष्ट्रपति गोटाबाया ने सड़क पर उतारी सेना

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वो एक हफ्ते में नए पीएम का एलान कर देंगे। साथ ही हिंसा को रोकने के लिए सेना और पुलिस को व्यापक अधिकार उन्होंने दिए हैं। इसके बाद राजधानी कोलंबो समेत देश के सभी शहरों में सड़कों पर जवान ही जवान दिख रहे हैं।

कोलंबो। श्रीलंका ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है। आर्थिक व्यवस्था चरमराने के कारण किसी देश के खुद को दिवालिया घोषित करने की ये पहली घटना है। श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि देश को कर्ज देने वाले उस राशि पर मंगलवार दोपहर तक ब्याज ले सकते हैं या कर्ज में दी गई रकम को श्रीलंका के रुपए में वापस लेने का उनके पास रास्ता है। इससे साफ है कि श्रीलंका का विदेशी मुद्रा भंडार भी खत्म हो गया है। इससे आने वाले दिनों में वहां के लोगों के लिए हालात और गंभीर हो सकते हैं।

gotabaya rajpaksa

इस बीच, देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा है कि वो एक हफ्ते में नए पीएम का एलान कर देंगे। साथ ही हिंसा को रोकने के लिए सेना और पुलिस को व्यापक अधिकार उन्होंने दिए हैं। इसके बाद राजधानी कोलंबो समेत देश के सभी शहरों में सड़कों पर जवान ही जवान दिख रहे हैं। कई जगह टैंक भी शहरों में तैनात किए गए हैं। कुल मिलाकर श्रीलंका की हालत किसी हॉरर फिल्म जैसी लग रही है। सेना की तैनाती के बावजूद कई जगह अब भी प्रदर्शन होने की खबर मिली है। राष्ट्रपति ने सेना और पुलिस को हर हाल में हिंसा रोकने के लिए कहा है।

sri lanka emergency 2

उधर, भारतीय दूतावास ने इससे इनकार किया है कि पीएम रहे महिंदा राजपक्षे या उनके परिवार के सदस्यों ने भारत में शरण ली है। दूतावास ने ऐसी खबरों को पूरी तरह अफवाह बताया। राजपक्षे और उनके परिजनों को श्रीलंका की वायुसेना ने सरकारी आवास से ले जाकर नेवी के एक बेस पर फिलहाल रखा है। राजपक्षे ने श्रीलंका की लगातार खराब होती हालत देखकर पीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कई साथियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। इसकी वजह से राजपक्षे के सामने सरकार चलाना मुश्किल होता जा रहा था।