newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Imran khan in Russia: पुतिन की मक्खनबाजी करने रूस पहुंचे इमरान खान, लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया ‘इंटरनेशनल भिखारी’

Imran khan in Russia: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इमरान खान की यात्रा की तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नई दिल्ली। लंबे समय से तनातनी के बीच रूस ने आखिरकार यूक्रेन के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन की सेना को हथियार डालने तक की चेतावनी दे दी है। वहीं इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं। रूसी उप विदेश मंत्री, सर्गेई अलेक्सेयेविच रयाबकोव ने हवाई अड्डे पर इमरान खान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इमरान खान अपनी मॉस्को यात्रा के दौरान आर्थिक सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल में प्रधानमंत्री खान के अलावा विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डॉ. मोईद युसुफ, मंत्री फवाद चौधरी, ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर के अलावा अन्य मंत्री और अन्य लोग शामिल हैं।

इमरान खान ऐसे वक्त पर रूस के दौरे पर पहुंचे हैं, जब रूस और यूक्रेन के बीच का विवाद तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहा है। यूक्रेन पर हमला करने के विरोध में अमेरिका के अलावा तमाम यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े प्रतिबंधों का ऐलान किया है, तो वहीं इमरान खान मौके का फायदा उठाने की फिराक में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इमरान खान रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से लंबित बहु-अरब डॉलर की गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर देंगे। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि, दोनों देशों के बीच इस्लामोफोबिया और अफगानिस्तान की स्थिति समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इमरान खान की यात्रा की तस्वीर जारी की गई है। तस्वीर देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कैप्शन दिया, ‘टाइमिंग और उनका स्वागत करने वाले उप विदेश मंत्री। महत्व जानते हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने ट्वीट कर लिखा ‘क्या इसका मतलब है विदेश मंत्री के सहायक?’