newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pakistan Crisis Live Updates: इमरान खान को मिली मोहलत, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही 3 अप्रैल तक की गई स्थगित

Pakistan Crisis Live Updates: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब कुछ दिनों के मेहमान बताए जा रहे है। वे खुद सियासत के चक्रव्यूह में बहुत बुरी तरह से फंस गए हैं, जिससे बाहर निकलना उनके लिए नामुमकिन बताया जा रहा है। पाकिस्तान की संसद में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी है

नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब कुछ दिनों के मेहमान बताए जा रहे है। वे खुद सियासत के चक्रव्यूह में बहुत बुरी तरह से फंस गए हैं, जिससे बाहर निकलना उनके लिए नामुमकिन बताया जा रहा है। पाकिस्तान की संसद में आज इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होनी है, जिसके बाद 3 अप्रैल को वोटिंग होगी। इस दिन यह साफ हो जाएगा कि इमरान सियासत में बने रहेंगे जा फिर गद्दी छोड़नी पड़ेगी।

Live Updates:3 अप्रैल 2022 तक कार्रवाई स्थगित

प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बुलाए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही 3 अप्रैल 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई।

 

इमरान ने विपक्ष को दिया संसद भंग करने का प्रस्ताव

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पाकिस्तान में सियासी हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विपक्ष को संसद भंग करने का प्रस्ताव दिया है। ऐसा करके वे अविश्वास प्रस्ताव को टालना चाहते हैं।

अविश्वास प्रस्ताव से पहले इमरान ने बुलाई NSC की बैठक

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले प्रधानमंत्री इमरान खान राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले इमरान ने आज रात ही राष्ट्र को संबोधित करने का फैसला लिया है। कुछ ही देर में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने वाली है।