newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

America: बाइडन सरकार में भारतीय मूल की नीरा टंडन को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, बनीं मुख्य सलाहकार

America: अमेरिका (America) में बाइडन सरकार में भारतीय मूल की नीरा टंडन (Neera Tandon) को बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। वो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार बनी हैं।

नई दिल्ली। अमेरिका (America) में बाइडन सरकार में भारतीय मूल की नीरा टंडन (Neera Tandon) को बड़ी जिम्‍मेदारी मिली है। वो व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन की वरिष्ठ सलाहकार बनी हैं। इससे पहले नीरा टंडन ने व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के निदेशक पद के लिए किया गया अपना नामांकन वापस ले लिया था।

neera tondon

आपको बता दें कि हाल ही में टंडन को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा था। उन्हें कई विवादित पोस्ट के कारण डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक सीनेटरों की ओर से कड़े विरोध का सामना करना पड़ा था।

Joe Biden

सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस के संस्थापक जॉन पोडेस्टा ने इस बारे में बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘नीरा का दिमाग और राजनीतिक समझ बाइडेन प्रशासन के लिए एक संपत्ति होगी, क्योंकि वह राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में एक नई भूमिका निभाएंगी। हालांकि CAP में उनकी कमी खलेगी। बाइडेन प्रशासन के तहत कई नीतिगत समाधान टंडन के नेतृत्व में CAP में कई वर्षों में किए गए हैं। उन्होंने कहा टीम में नीरा टंडन के साथ प्रशासन के प्रयासों को बढ़ाया जाएगा, मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि वरिष्ठ सलाहकार की भूमिका में वह आने वाले वर्षों में क्या हासिल करेंगी।’